मा0 अध्यक्ष श्रम कल्याण परिषद, उ0प्र0 कीअध्यक्षता में श्रम कल्याण परिषद की योजनाओं की बैठक हुई आयोजित
संत कबीर नगर मा0 अध्यक्ष श्रम कल्याण परिषद, उ0प्र0 पं. सुनीलभराला जी द्वारा जनपद में श्रम कल्याण परिषद की योजनाओं की समीक्षा विभागीयअधिकारियों सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ निरीक्षण भवन में आयोजित हुई। मा0 अध्यक्ष द्वारा परिषद की योजनाओं पर विस्तार से चर्चाकरते हुये योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशितकिया गया। उन्होंने कहा कि कारखानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कार्यरतकामगारों, जिनकी मासिक आय 15000 रूपये से कम है, उनके बच्चों को डा0 ए.पी.जे.अब्दुल कलाम प्राविधिक शिक्षा सहायता, गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार राशि सहायता,ज्योतिबाफुले कन्यादान सहायता, राजा हरिश्चन्द्र मृतक आश्रित सहायता, दत्तोपंतठेंगड़ी मृतक अन्त्येष्टि सहायता योजना, महादेवी वर्मा श्रमिक पुस्तक क्रय धनसहायता, श्रवण कुमार श्रमिक ऐतिहासिक पर्योटन सहायता, चेतन चौहान श्रमिक क्रीड़ाप्रोत्साहन सहायता दिलाने हेतु सामूहिक प्रयास करें। उन्होंने सभी सम्बन्धितअधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रहीकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र श्रमिकों/पात्र व्यक्तियों तक अवश्य पहुंचाई जायऔर योजनाओं के विषय में विस्तृत प्रचार-प्रसार भी किया जाय जिससे योजनाओं का लाभपात्र व्यक्तियों को मिल सके। समीक्षा बैठक के उपरान्त मा0 अध्यक्ष जी द्वाराप्रेस प्रतिनिधियों के साथ प्रेस कान्फ्रेंस करके श्रम कल्याण परिषद की योजनाओं केविषय में विस्तार से बताया गया की हमारी सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं हर समय श्रमिकों को मिलता रहे जितनी महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं श्रमिकों के लिए अनवरत इन्हें दिया जाता रहेगा,
इस अवसर पर मा0 सदस्य श्रीआदित्य त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी एस.एन. श्रीवास्तव, श्रम प्रवर्तन अधिकारीमो0 अब्बास, सहायक आयुक्त व्यापार कर भारत भूषण, प्रधानाचार्य आई.टी.आई. संतोषकुमार श्रीवास्तव, अपर जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, चैम्बर आफइण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष सुभाष शुक्ल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष सर्वदानन्द पाण्डेय,सहित अन्य अधिकारीगण एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रह
Post a Comment