पूर्व चेयरमैन फ़िरोज़ पप्पू के समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर जनपद के समाजवादियों में दिखा गज़ब का उत्साह sp - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पूर्व चेयरमैन फ़िरोज़ पप्पू के समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर जनपद के समाजवादियों में दिखा गज़ब का उत्साह sp

 मोहम्मद सलमान 

पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू का गृह जनपद आगमन पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक गण, पदाधिकारी गण एंव कार्यकर्ता गणों ने जनपद बॉर्डर पर पहुंच किया भव्य स्वागत,

पूर्व चेयरमैन फ़िरोज़ पप्पू के जनपद में प्रथम आगमन पर सैंकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे सपाइयों ने फ़िरोज़ पप्पू पर की फूलों की बारिश,पूर्व चेयरमैन फ़िरोज़ पप्पु एंव वर्तमान चेयरपर्सन कहकशां फ़िरोज़ समाजवादी पार्टी में सदस्यता लेने से जनपद के समाजवादी पार्टी के नेता पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता गण उत्साहित हैं।समाजवादी पार्टी में शामिल हुए फ़िरोज़ पप्पू का जनपद में प्रथम आगमन पर मुशीर पप्पू जिला पंचायत सदस्य की अगुआई में बलरामपुर बहादुरापुर बॉर्डर पर सैकडो गाड़ियों के काफिले के साथ सपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य एंव शानदार स्वागत किया।वीर विनय चौराह पर फ़िरोज़ पप्पू एंव सपा नेताओं ने वीर विनय कायस्थ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उसके बाद काफिला लोहिया भवन बलरामपुर सपा कार्यालय पर पहुँचा जहाँ पर पूर्व मंत्री एसपी यादव,पूर्व विधायक अब्दुल मसूद खान,पूर्व विधायक अनवर महमूद,पूर्व विधायक जगराम पासवान,सपा जिलाध्यक्ष परशुराम वर्मा,पूर्व मंत्री वसीम खान,लोहिया वाहिनी ज़िलाध्यक्ष अंकित सिंह,लोहिया वाहिनी के सचिव डॉ भानु तिवारी,वरिष्ठ नेता राजेश्वर मिश्रा व पदाधिकारियों और कार्यकर्ता गणों द्वारा फिरोज पप्पू का माला पहनाकर स्वागत किया गया।सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री डॉ एस पी यादव ने फिरोज पप्पू की जमकर तारीफ की और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा साधते हुए कहा कि हिंदू व सनातन धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले के राज्य में अखाड़ा परिषद के साधु संतों महात्माओं की हत्या हो रही है अभी 2 दिन हुए अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महान संत नरेंद्र गिरी महाराज की हत्या कर दी गई। और 24 घंटे तक उनका पोस्टमार्टम तक नहीं किया गया।अगर कोई सुसाइड करता है तो चार लाइन लिखता है और यह 9 पन्ने का सुसाइड नोट है लगता है कि सुसाइड नोट नहीं वसीयतनामा है हर पन्ने में साइन है।जैसे बैनामे में होता है।तो क्या इस प्रदेश में अब एक ही  बनावटी साधू रहेगा।सपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज पप्पू ने समाजवादी पार्टी की तारीफ करते हुए कहा जब मैं निर्दलीय लड़ता था तब भी आप लोगों का आशीर्वाद हमको मिलता रहता था और आपके आशीर्वाद से चुनाव जीतता रहता था अब हम समाजवादी पार्टी आ गया हूं और आप लोगों ने हमको बहुत प्यार दिया।हम हमेशा समाजवादी पार्टी के साथ खड़े रहेंगे। हम 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनाने के लिए पर्चा और बिल्ला भी बाटने का काम भी करेगे।इसके बाद काफिला तुलसीपुर की तरफ रवाना हुआ लौकहवा गाँव के पास मुशीर पप्पू के छोटे भाई आमिर खान की अगुआई में सैंकड़ों मोटरसाइकिल सवार नगर क्षेत्र के समाजवादी कार्यकर्ताओं ने लौकहवा गांव के पास शानदार स्वागत किया तुलसीपुर नगर बलरामपुर चौराहे पर ढोल नगाड़ा गाजे बाजे के साथ सपाइयों एंव नगर पंचायत तूलसीपुर वासियों एंव सभासद गणों एंव समर्थकों ने फूलों की बारिश कर उनका खैरमकदम किया।टीटू पेट्रोल पंप के बगल स्वागत सभा कार्यक्रम के आयोजन में नगर निवासियों एंव जरवा बनगाई क्षेत्र के लोगों ने फ़िरोज़ पप्पू का शानदार स्वागत किया।जनसभा को सम्बोधित करते हुए फ़िरोज़ पप्पू ने समाजवादी पार्टी के सभी नेता गणों पदाधिकारी गणों,कार्यकर्ता गणों एंव तुलसीपुर नगर निवासियों जरवा बनगाई क्षेत्र के लोगों का आभार जताते हुए सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।उन्होंने मुशीर पप्पू ज़िला पंचायत सदस्य जरवा बनगाई को रीढ़ की हड्डी बताते हुए मुशीर पप्पू की भूरि-भूरि प्रशंशा की तो वहीं तमाम साथी गणों की भी सराहना की।     

इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष परशुराम वर्मा,विकास मंत्री शफीउल्ला खान,अंकित सिंह सूर्यवंशी,रवींद्र प्रताप सिंह टोप ज़िला पंचायत सदस्य,अली हसन पूर्व ब्लाक प्रमुख,शब्बू खान पूर्व ब्लाक प्रमुख,पूर्व प्रधान शाहिद खान,आमिर खान,अरशद खान प्रधान,अज़ीज़ खान,राहिल खान,महबूब आलम खान,नसीम खान,हाशिम रज़ा खान,सोनू रज़ा खान,इमरान खान,अकील बाबा,डॉ इमरान खान,ज़ैद मंसूरी,वकील अहमद,सालिम चौधरी,नगर पंचायत सभासद गण, जावेद हसन खान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ,संचालक लड्डू लाल जैसवाल,जमाई,आदि सहित समाजवादी पार्टी पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।



No comments