ब्लॉक मै अपने बहाए गये पसीने की कीमत पाने के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर मनरेगा मजदूर Bl - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ब्लॉक मै अपने बहाए गये पसीने की कीमत पाने के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर मनरेगा मजदूर Bl

 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 



मनरेगा योजना चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट - मजदूरों को नहीं मिला  एक वर्ष पुराने कार्य का पैसा।


बलरामपुर


जहां एक तरफ केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार ना गुंडाराज ना भ्रष्टाचार का खुले मंच से बड़े-बड़े दावे करती नजर आ रही है तो वहीं उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर में ग्राम पंचायत सचिव तथा अजब पूर्व प्रधान का गजब कारनामा सामने आया है जहां पर ग्राम सभा बहरेकुईंया के मनरेगा मजदूरों ने मनरेगा में हुए भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है। आपको बताते चलें कि पूर्व प्रधान द्वारा 1 वर्ष पूर्व मनरेगा योजना के तहत करवाए गए कार्य का भुगतान ना होने की मनरेगा श्रमिकों के द्वारा पूर्व ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक पर आरोप लगाया गया है। सदर ब्लाक बलरामपुर के ग्राम सभा बहरे कुंईया मझौवा निवासी भीखू राम, लाल बच्चा, बीपत राम, हदीसउन्निशा, अब्दुल हफीज, हीरावती, अत्तवारी, रीता, मंगल, सहजराम यादव, गूठा, नूर मोहम्मद आदि लोगों ने पूर्व प्रधान सहित रोजगार सेवक पर भी आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग एक वर्ष पूर्व कड़ी धूप में पसीना बहाकर काम करने के बाद उन्हें पैसा नहीं मिला वहीं मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने बताया कि रमजान के महीने में रोजा रखकर कड़ी धूप में पसीना बहाकर कार्य किया गया लेकिन फिर भी अभी तक एक वर्ष पूर्व की मजदूरी नहीं मिली है जब्कि इस वर्ष का एक भी पैसा बाकी नहीं है तो फिर ऐसी क्या वजह है कि हमें मजदूरी का एक वर्ष पुराना पैसा क्यूं नहीं मिला। अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि 1 वर्ष पूर्व मनरेगा योजना के तहत मजदूरी का पैसा खारिज किया गया तो आखिर मनरेगा श्रमिकों को भुगतान क्यों नहीं किया गया। क्या मनरेगा श्रमिकों को मिल पाएगा उनके द्वारा बहाए गए पसीने की कीमत या फिर ये कहें कि ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सेवक तथा ग्राम प्रधान के द्वारा बड़े पैमाने पर मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार कर होते रहेंगे मालामाल और मनरेगा मजदूर अपनी मजदूरी का पैसा पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाता रहेगा। आखिर केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार का ना गुंडाराज, ना भ्रष्टाचार का सपना कैसे साकार होगा, जब उनके ही मातहतों के द्वारा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का खेल किया जाता रहेगा। वहीं जब उपरोक्त प्रकरण को लेकर डीसी मनरेगा महेंद्र देव से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच करवा कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


No comments