आश्मीन खातून बनी खजुरी की कोटेदार skn
सन्त कबीर नगर के मेहदावल विधानसभा के सांथा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजुरी
में कोटे की दुकान के चयन को लेकर खजुरी गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य इशराक अली की अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मौजूद ग्रामीणों द्वारा कोटेदार का चुनाव किया गया। जिसमें एकमात्र दावेदार होने के कारण आश्मीन खातून को निर्विरोध कोटेदार चुना गया । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज निर्धारित समय पर प्राथमिक विद्यालय खजुरी पर कोटे के चयन को लेकर संबंधित अधिकारी और ग्रामीण जुट गए थे। यहां पर कोटे की दुकान के लिए दावेदारों से नामित अधिकारियों ने आवेदन मांगा।लेकिन आश्मीन खातून के एकमात्र दावेदार होने के कारण उनको निर्विरोध कोटेदार चुन लिया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य इशराक अली की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक में ग्राम पंचायत के सैकड़ो लोग मौजूद रहे। इसी क्रम मे आश्मीन खातून को निर्विरोध चुनकर कोटेदार घोषित कर दिया गया। इस दौरान प्रमुख रुप से , ग्राम पंचायत अधिकारी अभिषेक रावत, मारकंडे पांडे एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य इशराक अली के साथ बखिरा पुलिस एवं सैकड़ों ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।
Post a Comment