युवा भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी द्वारा बूथ विजय एवं धर्म ध्वजा का लहुरादेवा से करेंगे शुभारंभ SK - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

युवा भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी द्वारा बूथ विजय एवं धर्म ध्वजा का लहुरादेवा से करेंगे शुभारंभ SK

संत कबीर नगर युवा समाजसेवी भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी द्वारा बूथ विजय अभियान एवं धर्म ध्वजा यात्रा का शुभारंभ 313 विधानसभा खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत लहुरादेवा आज गांव में ही रात्रि विश्राम करेंगे तथा इनके द्वारा जनसुनवाई चौपाल भी लगाए जाएंगे जहां सरकार द्वारा


चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देंगे वही ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुनेंगे,बताते चलें कि युवा भाजपा नेता सेमरियावां विकासखंड के ग्राम पंचायत लहुरादेवा में बूथ विजय अभियान एवं धर्म ध्वजा यात्रा का भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी द्वारा शुरू किया जाएगा साथ ही साथ आज उक्त ग्राम पंचायत में रात निवास करते हुए लोगों की जन समस्याओं को सुनेंगे तथा शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देंगे,

No comments