मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त हुई जिलाधिकारी, विधिक कार्रवाई के लिए दिए आवश्यक निर्देश skn - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त हुई जिलाधिकारी, विधिक कार्रवाई के लिए दिए आवश्यक निर्देश skn

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बच्चों के भोजन का किया गया जांचलिएगए सैंपल ,


संत कबीर नगर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देशन के क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग के कर्मचारियों द्वारा खलीलाबाद स्थित कस्तूरबा विद्यालय में अचानक छापामारी करते हुए राशन और भोजन की सैंपल लेटे हुए जांच हेतु भेज दिया गया

बताते चलें कि आगामी शारदीय नवरात्र व त्योहारों को देखते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त होते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि कहीं भी किसी भी प्रकार की मिलावट नहीं होनी चाहिए समय-समय पर इन का औचक निरीक्षण करते हुए शैंपू लिंग करें और इनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करें,     


No comments