जनकल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर नहीं हो रहा सफल क्रियान्वयन, भ्रष्टाचार व प्रभाव जगह जगह हाबी- अनिल कुमार प्रजापति skn - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जनकल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर नहीं हो रहा सफल क्रियान्वयन, भ्रष्टाचार व प्रभाव जगह जगह हाबी- अनिल कुमार प्रजापति skn


संत कबीर नगर  बेशक हमारी सरकार और उनके जनप्रतिनिधि विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में 25.9.2021को जगह जगह गरीब कल्याण मेले का आयोजन कर जनहित में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को ईमानदारी से निचले पायदान तक पहुंचने पहुंचाने का दावा जोर शोर से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं शोशल मिडिया के माध्यम से कर रही है लेकिन इस सच्चाई से सभी वाकिफ हैं कि हकीकत क्या है इसके अनेकों उदाहरण प्रमाण सहित हमारे पास मौजूद हैं जो जब चाहे जनता के सामने इसकी पुष्टि कर सकता है कि वास्तव में लचर कानून व्यवस्था एवं भ्रष्ट कार्यप्रणाली के चलते मैं भूख भ्रष्टाचार का नारा देकर बनने वाली सरकार आज समाज में दिन प्रतिदिन भय भूख और भ्रष्टाचार बढ़ाने का कार्य कर कर रही है,जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। हमारा आशय  सरकार का विरोध नहीं बल्कि जमीनी हकीकत को पारदर्शी बनाना है ताकि शासन प्रशासन और सरकार और मुश्तैदी पुर्वक नियम व कानून बनाकर जनहित में काम कर सकें जिससे हमारा देश व प्रदेश समृद्धिशाली एवं खुशहाल रहे। 

No comments