महिला थाना जनपद द्वारा 02 बिछड़े परिवारों को मिलाया गया skn - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

महिला थाना जनपद द्वारा 02 बिछड़े परिवारों को मिलाया गया skn


सन्त कबीर नगर पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में चलाये जा रहे 'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल) के आयोजन में  परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डॉ शालिनी सिंह के नेतृत्व में टूटने की कगार पर खड़े 02 दंपतियों के जोड़ों को मिलाकर बिछड़े परिवार को मिलाया गया आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से आवेदिका 1- श्रीमती सीमा पत्नी जितेन्द्र निवासी देवरी थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष जितेन्द्र पुत्र रामसेवक निवासी उपरोक्त के मध्य करीब 04 वर्षों से आपसी पारिवारिक विवाद के कारण रिश्ता टूटने की कगार पर था । 2- श्रीमती ज्योति पुत्री श्री विश्वभाष्कर निवासी धवरिया थाना कोतवाली खलीलाबाद 2- रामधारी शर्मा पुत्र देवदत्त शर्मा निवासी कलवारी माफी थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर के मध्य करीब 02 वर्षों से आपसी पारिवारिक विवाद के कारण रिश्ता टूटने की कगार पर था। अभी तक कोई भी पक्ष एक दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते थे, परन्तु दोनों मामलों में परिजनों को महिला थाने पर बुला कर थानाध्यक्ष डा0 शालिनी सिंह व महिला पुलिस टीम द्वारा की गई काउंसलिंग और समझाने-बुझाने के बाद परिजनों के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह को दूर कर एक साथ खुशी-खुशी रहने को तैयार हुए | सभी परिवारों को हंसी-खुशी महिला थाने से एक साथ विदा किया गया ।

No comments