न्यायिक अधिकारी ने किया वर्चुअलनिरीक्षण SK - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

न्यायिक अधिकारी ने किया वर्चुअलनिरीक्षण SK

संत कबीर नगर मा0 उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लक्ष्मी कान्त शुक्ल की पूर्वानुमति एवं मार्गदर्शन प्राप्त  24.09.2021 को अपरान्ह में जिला कारागार संत कबीर नगर/बस्ती का वर्चुअल निरीक्षण किया गया। जेल अधीक्षक दिलीप


कुमार पाण्डेय, उपकारापाल एवं पराविधिक स्वयं सेवको ने उक्त निरीक्षण में सहयोग किया। निरूद्ध बन्दी राकेश मदन, राजेश, जुगेश, रविशंकर आदि से विडियो कांफ्रेसिंग/जित्सी एप्प के द्वारा वार्ता की गयी। बन्दी मदन पुत्र रामकिशुन ने माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निर्गत गैर जमानती अधिपत्र जो कि गैंगेस्टर अधिनियम से सम्बन्धित है में निरूद्ध होनेकाकथनकिया । मा0 उच्च न्यायालय से निर्गत गैर जमानतीय अधिपत्र की दशा में उसकी रिहाई भी मा0 उच्च न्यायालय से होनी है, इस तथ्य से उसे अवगत कराया गया। बन्दी मदन पर अन्य मुकदमों की जो चोरी एवं आयुध अधिनयम से सम्बन्धित है, जिनमें वह जमानत पर है जैसा कि स्वयं मदन द्वारा बताया गया। बन्दी राजेश 08/20 एनडीपीएस एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट में दिनांक 22.09.2020 से निरूद्ध है। उसका प्रार्थना पत्र पर पूर्व में ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पैनल अधिवक्ता उपलब्ध कराया जा चुका है। बन्दी जुगेश दिनांक 19.10.2020 से निरूद्ध है जिस पर थाना महुली से 05 मुकदमें हैं। उक्त बन्दी को भी पैनल अधिवक्ता उपलब्ध कराया जा चुका है। बन्दी रविशंकर पुत्र राजाराम मु0अ0सं0 193/20 अन्तर्गत धारा 379, 411 भा0द0सं0 एवं मु0अ0सं0 205/2020 अन्तर्गत धारा 03/2020 आयुध अधिनियम में निरूद्ध है के द्वारा बताया गया है कि उसने प्राइवेट अधिवक्ता कर रखा है जमानत हो चुकी है किन्तु जमानतदार उपलब्ध न होने के कारण उसकी रिहाई नहीं हो पा रही है। बन्दी योगेश मुकदमा अन्तर्गत धारा 411, 414, 419, 420, 467, 468 व 471 भा0द0सं0 में दिनांक 27.04.2016 से निरूद्ध है। इसी मुकदमे में बन्दी राकेश भी निरूद्ध है जिनकी जमानतें सत्र न्यायालय से निरस्त हो चुकी है व माननीय उच्च न्यायालय में लम्बित है जैसा कि बन्दियों द्वारा बताया गया। किसी महिला बन्दी द्वारा कोई समस्या नहीं बतायी गयी बन्दियों को दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जा चुका था तथा साफ-सफाई एवं शाम के भोजन की तैयारी चल रही थी। चिकित्सालय में कोई भी गम्भीर रूप से ग्रसित बन्दी जनपद संत कबीर नगर से सम्बन्धित नहीं था। बन्दियों को अपने परिजनों से बात-चीत किये जाने हेतु टेलीफोन बूथ कार्यरत है जिसमें बात करने हेतु बन्दी प्रतीक्षारत थे। वर्तमान में कोई भी बन्दी कोविड-19 महामारी से संक्रमित नहीं है। अधिकांश को वैक्सीन की प्रथम खुराक लगायी जा चुकी है। बन्दियों को उनके विधिक अधिकारों व उनके हितार्थ केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी,‌।                

No comments