पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त थानो की एंटी रोमियों टीम के साथ गोष्ठी का किया गया आयोजन skn - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त थानो की एंटी रोमियों टीम के साथ गोष्ठी का किया गया आयोजन skn


संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ की अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त थानों की एंटी रोमियो टीम के साथ गोष्ठी आयोजित की गई । महोदय द्वारा गोष्ठी में उपस्थित एंटी रोमियो टीम को अपने-अपने बीट क्षेत्र के ग्रामीण / शहरी इलाकों व स्कूल / कालेजों में जाकर महिलाओं/बालिकाओं को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन/योजनाओं (उत्तर प्रदेश बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, वन स्टॉप (आपकी सखी) योजना, महिला शक्ति केंद्र, रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, सुकन्या समृद्धि योजना इत्यादि) से जागरूक करें जिससे महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान से सम्बन्धित समस्याओं के निदान के साथ-साथ उन्हें स्वावलम्बन की राह भी दिखायी जा सके थानाक्षेत्र के सभी स्कूल / कालेजों में पिंक लेटर बॉक्स लगवाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे छात्राएं अपनी शिकायत पिंक लेटर बॉक्स में डाल सकें । स्कूल / कॉलेजों के आसपास व क्षेत्र के संदिग्ध स्थानों को चिन्हित करके वहां पर सतत निगरानी करें तथा असामाजिक व शोहदे किस्म के लोगों पर कड़ी कार्यवाही करें जिससे मिशन शक्ति अभियान की सार्थकता सिद्ध हो सके । महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उसका त्वरित एवं विधिक निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा जिन समस्याओं का निस्तारण अपने स्तर से संभव न हो तो वह अपने उच्चाधिकारियों को समस्या के बारे में अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया ।

No comments