अविश्वास प्रस्ताव लाकर पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष को पदच्युत करते हुए नया प्रधान संघ अध्यक्ष का किया चुनाव ku
कुशीनगर जिले के अंतर्गत विकास खण्ड कप्तानगंज का है ऐ मामला,आपको बता दें कि कप्तानगंज विकास खण्ड में कुछ ही महीने पहले क्षेत्र के प्रधानों ने प्रधान संघ के चुनाव में अपना अध्यक्ष सत्ती देवी को चुना था इनके कार्यों से असंतुष्ट होकर 42 ग्राम प्रधानों ने अपना लिखित हस्ताक्षर करके अविश्वास प्रस्ताव दिया,जबकि विकास खण्ड कप्तानगंज क्षेत्र में कुल पचहत्तर ग्राम सभा हैं, जिसमें 42 प्रधानों ने प्रधान संघ के नए अध्यक्ष वृज नारायन सिंह उर्फ पंचम सिंह को चुन लिया,चुनाव उपरांत लिखित सुचना विकास खण्ड अधिकारी कप्तानगंज को पंचम सिंह ने अपने सभी प्रधानों के समक्ष दिया,प्रधानों की श्रेणी में ग्राम प्रधान मनीष तिवारी, अरविंद चौबे, शंभू सिंह, मुरारी सिंह,सरीता यादव, आदि 42 प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि उपस्थित रहे,
Post a Comment