उतरौला में चोरी हुई टाटा हैरियर कार चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार bl
मोहम्मद सलमान
बलरामपुर।मनकापुर मार्ग पर लालगंज गांव से 18 सितंबर को चुराई गई टाटा हैरियर कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बरामद कार की कीमत 21 लाख रुपये बताई जा रही है। वाहन की बरामदगी के बारे में जानकारी देते हुए सीओ उदयराज सिंह व प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मनकापुर मार्ग पर सड़क के किनारे खड़ी अब्दुल करीम के ऑफिस से वाहन की चोरी हो गई थी। वाहन की बरामदगी के लिए सर्विलांस टीम, क्राइम ब्रांच व स्वाट टीम को लगाया गया था। सोमवार को वाहन के जीपीएस ट्रैकिंग के दौरान गोंडा जिले की सीमा पर गुमड़ी पुल के पास से गाड़ी के साथ अभियुक्त शहादत अली निवासी बैदोलिया, महुआ इब्राहिम थाना कोतवाली उतरौला को कब्जे में ले लिया। वाहन की बरामदगी करने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी श्याम लाल यादव, क्राइम ब्रांच के निरीक्षक विमलेश सिंह, सर्विलांस टीम के उपनिरीक्षक गुरुसेन सिंह, महदेइया चौकी प्रभारी गौरव सिंह तोमर, आरक्षी मुकेश चौधरी व रोहित शुक्ल शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर हेमंत कुटियाल ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
Post a Comment