भारत बंद का समर्थन एवं ज्ञापन India - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भारत बंद का समर्थन एवं ज्ञापन India

 कानपुर , संयुक्त विपक्षी मोर्चे के तत्वावधान में एक बैठक स्वराज पार्टी के नगर अध्यक्ष कुलदीप सक्सेना के निवास स्थान पर उनकी अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा किसान व मजदूर विरोधी बिल लाये जाने के विरोध में संयुक्त किसान आंदोलन के आवाहन पर 27 सितम्बर को भारत बंद के समर्थन का निर्णय लिया गया। बैठक में किसान विरोधी तीनो बिल वापस लेने एवं मजदूर विरोधी बिल को वापस लेने की केन्द्र सरकार से मांग की गयी। बैठक में निर्णय लिया गया कि 27 सितम्बर को का रेड रामआसरे पार्क बड़ा चौराहा में सामाजिक व राजनैतिक संगठनों के लोग इकट्ठा होकर एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय, मा० प्रधानमंत्री मा० कृषि मंत्री को सम्बोधित दिया जायेगा। बैठक का संचालन आदर्श लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष  शाकिर अली उस्मानी ने किया बैठक में एवं भारत बंद का समर्थन करने वालो मे प्रमुख रूप से राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष मो० उस्मान, जनता दल सेकुलर के अध्यक्ष  हामिद हुसैन, आर०पी०आई० के अध्यक्ष  दयाशंकर सैनी, मुस्लिम लीग के अध्यक्ष मो० इरफान, भारतीय स्वतंत्र संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष श्री सोने लाल गौतम,  आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



No comments