आला हजरत मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा मदरसा शुरू होने पर हुई कुरानखानी gro - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आला हजरत मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा मदरसा शुरू होने पर हुई कुरानखानी gro

 गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।


आला हजरत मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा मदरसा शुरू होने पर कुरान खानी का प्रोगाम जमुनहिया बाग़ इमाम बड़ा परिसर में किया गया। मस्जिद के इमाम एंव मदरसे के बच्चो के द्वारा फतेह मिलाद कुरान खानी, सलातो सलाम के बाद मिठाई बटी गई। मदरसा की पढ़ाई के लिए एडमिशन शुरू हो गया है। आप अपने बच्चो क एडमिशन फ्री में करवा के अपने बच्चो का मुस्तकबिल सावर दें इन शा अल्लाह अच्छी तालीम दी जाएगी आप सब लोग मिल के साथ दें। 

इस अवसर पर इफ्तेखार हुसैन, अजमेर आलम, मुहम्मद सफायतुल्लह खान, कबीर अली, डाक्टर शकील अहमद, इसरार सिद्दिकी, मो मुस्तकीम, अब्दुल करीम, महफूज अहमद, नौशाद अहमद, फिरोज़ अहमद, मो अफाक, जैनुद्दीन भाई नसीम भाई राजू भाई हशिम भाई मोनू भाई साजीद भाई फ़िरदौस, सहित सैकड़ों लोगों ने शिरकत की।


No comments