किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से मिले मिन्नत गोरखपुरी gr - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से मिले मिन्नत गोरखपुरी gr

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश


गोरखपुर शहर के समाजसेवी, सुप्रसिद्ध शायर व लेखक व मंच संचालक,साहित्यकार एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ-भारत मिन्नत गोरखपुरी ने एक कार्यक्रम में किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से मुलाकात की और उन्हें पुष्पगुच्छ देकर माला पहनाकर और गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी की स्मारिका भेंट करके उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि मैं आपका बाबा गुरु गोरखनाथ और बाबा रोशन अली शाह जैसे बुजुर्गों और सूफी संतों की धरती पर स्वागत और इस्तकबाल करता हूं और ऊपर वाले से कामना करता हूं कि वह आपको लंबी जिंदगी दे ताकि आप लोगों के लिए ऐसे ही संघर्ष करती रहें।आ


चार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जी ने मिन्नत गोरखपुरी से कहा कि आप हमारे मोमिन भाई हैं और हम आपका उतना ही सम्मान करते हैं जितना कि अपने धर्म के मानने वाले अनुयायियों का सम्मान करते हैं। मोहर्रम ताजिया भी निकालते हैं और मौला अली का फातिहा भी करते हैं यही हमारी भारतीय संस्कृति है और किन्नर अखाड़ा इस परंपरा को एक बादल की तरह करता है। अंत में गोरखपुर के महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी जी का मिन्नत गोरखपुरी ने सुंदर कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं मुबारकबाद पेश की।


No comments