निरंकुश भ्रष्टाचार के विरुद्ध संगठन चरणबद्ध तैयारी में gr - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

निरंकुश भ्रष्टाचार के विरुद्ध संगठन चरणबद्ध तैयारी में gr

 गोरखपुर, उत्तर प्रदेश



सीएम सिटी गोरखपुर में भ्रष्टाचारियों की नंगी नाच पर सीएम की अनभिज्ञता या खामोशी आम जनता की समझ से परे है। विकास प्राधिकरण गोरखपुर के कुटीर उद्योग स्वरूप अवैध निर्माण व अवैध संचालन निरंतर नित्य नए आयाम तय कर रहा है और नगर नागरिक जाम व अप्रिय घटना का शिकार हो रहे हैं। उक्त बातें अध्यक्ष विकास प्राधिकरण/मंडलायुक्त कार्यालय गोरखपुर पर चल रहे क्रमिक धरने के 78 वें दिन संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होनें कहा कि प्रशासकीय-शासकीय तंत्र की उपेक्षा भ्रष्ट लोक सेवकों को उत्साहित करने का कार्य कर रही है जिससे अन्य कार्यालयों के भ्रष्ट लोक सेवकों द्वारा भयमुक्त भ्रष्टाचार के नये कीर्तिमान स्थापित करने का श्रेय लेने की होड़ मे लगे है। समझ में नहीं आ रहा है कि सीएम सिटी में भयमुक्त, अपराध मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्थापना हो रही है कि अपराधयुक्त, भययुक्त भ्रष्टाचारयुक्त समाज की स्थापना हो रही है। संगठन किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार व भय युक्त समाज की स्थापना नहीं होने देगा जिस प्रकार विकास प्राधिकरण गोरखपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध सत्याग्रह संकल्प का संचालन किया जा रहा है उसी प्रकार नगर के अन्य कार्यालयों में भी भ्रष्टाचार के विरुद्ध चरणबद्ध सत्याग्रह संकल्प आरंभ करने के सतत् प्रयास में संगठन है। क्योंकि नगर  नगर निरंकुश बढ़ रहे अपराध, भययुक्त वातावरण व भ्रष्टाचारयुक्त माहौल से नगर नागरिको को स्वतंत्रता व मुक्ति दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है जिसके लिए संगठन चरणबद्ध सत्याग्रह संकल्प की तैयारी में जुटा हुआ हैं जो आने वाले सप्ताह में व्यवस्था के पोषक व आम नागरिकों को सार्वजनिक रूप से दिखेगा। शासकीय प्रशासकीय तंत्र दिवा स्वप्न न देखें कि संगठन 78 दिनों के निरंतर संघर्ष के दौरान उपेछा से हौसले में कमी आई है, बल्कि संगठन के आंतरिक व मानसिक शक्तियों में निरंतर विकास, नया जोश व शक्ति प्राप्त हुई है।  सत्याग्रह संकल्प अस्थल पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के महामंत्री एवं चेयरमेन विधि विभाग योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ताओं ने संगठन के इस साहसिक कार्य की सराहना करते हुए अपना समर्थन दिया और कहा कि जरुरत पड़ने पर संगठन के इस आंदोलन में सभी अधिवक्ता सड़कों पर उतरकर संघर्ष करने के लिए वचनबद्धता व्यक्त करते हुए समर्थन दिया हैं जितेश संगठन व संगठन के कार्यकर्ताओं को दोगुना स्फूर्ति प्रदान हुआ है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संरक्षक डा. पी.एन. भट्ट, संस्थापक महासचिव शैलेन्द्र कुमार मिश्र, सरदार दिलजीत सिंघ रवि श्रीवास्तव जिला चेयरमैन कमर महमूद पूर्व उपाध्यक्ष बार एसो.सिविल कोर्ट,चंद्रिका भारती प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति विभाग राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बेडकर महा सभा,कलेक्ट्रेट बार महामंत्री एवँ मण्डल चेयरमैन विधि विभाग योगेंद्र मिश्र, उ0प्र0 प्रभारी सेकेरेट्री विधि विभाग उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी, अनूप शुक्ला, अधिवक्ता गिरिजेश शुक्ला, डॉक्टर सत्य प्रकाश पाठक पूर्व उपाध्यक्ष गोरखपुर दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, प्रदेश सचिव उ.प्र. व राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के वरिष्ठ अधिवक्ता अनुप मिश्रा,  राज्य प्रभारी /सचिव विधि विभाग उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, हरे राम पांडे एडवोकेट उच्च न्यायालय प्रयागराज, वीरेंद्र कुमार उपाध्याय एडवोकेट, रामनिवास गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपुल मिश्रा, प्रदेश आई.टी. सेल प्रभारी अमरजीत यादव, आईटी सेल सदस्य धर्मराज यादव, दुर्गेश यादव, दिनेश यादव, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, वरिष्ठ वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश शुक्ला कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, जियाउद्दीन अंसारी, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, संतोष गुप्ता, कमिश्नर बार के गोरखपुर शंभू सिंह श्रीनेत, दुर्ग विजय गौड़ एडवोकेट दिवानी बार गोरखपुर संजय गुप्ता, और जय बहादुर इत्यादि भारी सख्या में लोग उपस्थित रहे।



No comments