बायोमीट्रिक घोटाले के आरोपी मजूमदार पर अब तक कार्रवाई नहीं होना आश्चर्यजनक - एनसीपी br
डिप्टी भंडार पी मजूमदार के खिलाफ एनसीपी ने निकाला आक्रोश मार्च।
मुंगेर, बिहार। बायोमीट्रिक एटेंडेंस घोटाला के आरोपी एवं वैगन घोटालेबाजों के संरक्षक उपमुख्य सामग्री प्रबंधक प्रवीर मजूमदार पर अब तक कार्रवाई नहीं होना आश्चर्यजनक है और अगर एक सप्ताह के अंदर उस पर विधिसम्मत एवं विभागीय कार्रवाई नहीं हुई तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को अनशन-सत्याग्रह करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।उपर्युक्त बातें एनसीपी श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय केशरी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जुबली कुंआ से रेलवे कारखाना के मुख्य द्वार तक आक्रोश मार्च निकालते हुए कहा। आक्रोश मार्च में एनसीपी कार्यकर्ता "बायोमीट्रिक घोटाले के आरोपी प्रवीर मजूमदार को बर्खास्त करो", "मजूमदार के आवास पर रेलकर्मियों की तैनाती कैसे हुआ जवाब दो", "रेलवे राजस्व की क्षतिपूर्ति मजूमदार के निजी सम्पत्ति से वसूल करो", "वैगन घोटालेबाजों के संरक्षक डिप्टी भंडार प्रवीर मजूमदार को गिरफतार करो", "इखाने डांस-दारु चोलवे ना - चोलवे ना" आदि नारे लगा रहे थे। आक्रोश मार्च करते इ रेल कारखाना मुख्य द्वार पर पहुंचकर उपस्थित रेलकर्मियों एवं एनसीपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एनसीपी श्रमिक नेता संजय केशरी ने कहा कि डिप्टी सीएमएम प्रवीर मजूमदार ने बायोमीट्रिक एटेंडेंस घोटाला करके, अपने आवास पर रेलकर्मियों की अवैध तैनाती करके, वैगन घोटालेबाजों को संरक्षण देकर और सामग्री भंडार में जबरदस्त लूट मचाकर ना सिर्फ रेलवे को करोड़ों रुपए के राजस्व का चूना लगाया है और रेलवे के वर्क कल्चर को गंभीर क्षति पहुंचाई है बल्कि कारखाना के अस्तित्व के साथ खिलवाड़ करने का भी अक्षम्य अपराध किया है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। श्री केशरी ने मजूमदार के द्वारा बिहारियों के प्रति "बिहारी भुच" जैसे अपमानजनक टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा करके वह प्रांतीय उत्तेजना फैलाने का संज्ञेय अपराध कर रहे हैं। क्रोश मार्च में प्रताप सिंह विक्टर, प्रदेश महासचिव राजीव शर्मा, वरीय नेता अजय प्रसाद सिंह, महिला नेत्री संयुक्ता कुमारी, किरण देवी, बेबी देवी, शंकर यादव, सुधीर यादव, मनोज साह, चन्दन गुप्ता, ललन बिंद, आजाद शर्मा, दयानंद यादव, संजीव कुमार वर्मा, अजय सिन्हा, बबलु गुप्ता, संजीव साह, पप्पू मंडल, ओमप्रकाश पाठक एवं राहुल कुमार सहित अनेकों कार्यकर्ता शामिल थे।
Post a Comment