ऑल इंडिया मानवाधिकार संगठन ने गणेश चतुर्थी पर भंडारे का किया आयोजन up - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ऑल इंडिया मानवाधिकार संगठन ने गणेश चतुर्थी पर भंडारे का किया आयोजन up

 


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी हैं हम हिंदुस्तान हमारा । चाहे हिंदू का पर्व हो या मुस्लिम का पर्व हो आपस में गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए गणेश चतुर्थी की के अवसर पर ऑल इंडिया मानव अधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद रजी के नेतृत्व में दीवान बाजार में भंडारे का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पूड़ी सब्जी बनाकर लोगों में वितरित किया गया। भंडारे का प्रसाद हजारों लोगों ने ग्रहण किया। 

इस कार्य में सहयोग करने वालों में शहाब मोहम्मद हुसैन, बबलू, सुधीर शाह, लक्ष्मण शाह, पवन शाह, गुड्डू, सुनील शंकर वर्मा, अश्वनी कुमार वर्मा, रमेश चंद्र गुप्ता, सुरेश गुप्ता, अशोक मिश्रा, पूर्व पार्षद ध्रुव चंद कुशवाहा, राजू शर्मा का विशेष योगदान रहा।

No comments