हलवाई संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र मोदनवाल ने चलाया सदस्यता अभियान skn - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

हलवाई संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र मोदनवाल ने चलाया सदस्यता अभियान skn


 ऊतर प्रदेश के हलवाई संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सन्त कबीर नगर के मेहदावल विधानसभा क्षेत्र के हलवाई संघ  जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र मोदनवाल द्वारा पूरे जिले लगातार सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को बताया जा रहा संगठन का होना अति आवश्यक है हमारे समाज के साथ अगर किसी प्रकार की आंच आये तो हमारे संगठन के सभी पदाधिकारी और मोदनवाल समाज लोग एक जूट होकर अपने आवाजों को बुलंद करेंगे मोदनवाल समाज के साथ दुःख की घडी में खड़े रहेंगे और और समाज को एकजुट करने को लेकर सदस्यता अभियान शुरू किया गया है 

No comments