विधुत विभाग के अधिकारियों ने मंगल नगर गांव आर्य नगर विद्युत उप केंद्र लाइटवेट राकेश कुमार ने खंभे पर चढ़कर एक तार जोड़ने के लिए लेरहे हैं ₹500bhaarat adhikaaree - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

विधुत विभाग के अधिकारियों ने मंगल नगर गांव आर्य नगर विद्युत उप केंद्र लाइटवेट राकेश कुमार ने खंभे पर चढ़कर एक तार जोड़ने के लिए लेरहे हैं ₹500bhaarat adhikaaree

 रिपोर्ट नन्द कुमार 


गोंडा के मंगल नगर गांव दुमचीपुर पोस्ट भैरमपुर विद्युत उपकेंद्र आर्य नगर केअधिकारियों ने मंगल नगर गांव में मचाई लूट सूत्रों के हवाले से सूचना मिली है कि लाइन में किशन कुमार एक कनेक्शन जोड़ने की फीस ₹500 ले रहे हैं जिससे कि शिकायत आर्य नगर विद्युत उप केंद्र पर जेई  सूचना दिया गया आर्य नगर विद्युत उपकेंद्र के जेई कहां की ₹500 आप दे दो और कनेक्शन जुड़वा लो यूपी सरकार ने जहां पर लाइट बरसों से नहीं पहुंची थी वहां पर लाइट पहुंचा


ने का काम किया लेकिन वही गोंडा जिला में आर्य नगर विद्युत उप केंद्र पर लाइटमैन राकेश कुमार और जेई मनमानी से एक तार जोड़ने का फीस ₹500 लिया जा रहा है गरीब तबके के लोगों ने ₹500 ना दे पाने की वजह से लाइटमैन  राकेश कुमार हमें पर चढ़कर नीचे उतर आए लेकिन उन गरीब आदमियों की लाइट नहीं जोड़ी गई ग्रामीणों का कहना है कि गांव के किसी खंभे पर नाही कैंप लगाया गया है और ना ही किसी खंबे पर सपोर्ट दिया गया है आए दिन हल्की हवा चलने से तार छत के ऊपर सड़क पर जिस रास्ते पर आवागमन चालू रहता है बीच-बीच में गिर जाता है किसी ना किसी दिन एक बहुत बड़ा हादसा होगा और उसके जिम्मेदार आर्य नगर के विद्युत उपकेंद्र के जेई और लाइटमैन राकेश कुमार होंगे यूपी सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं आर्य नगर विद्युत उपकेंद्र के जेई आए दिन योगी सरकार अधिकारियों को सूचना दे रही है कि अगर किसी अधिकारी के खिलाफ कोई भी शिकायत मिली तो बख्शा नहीं जाएगा उनके ऊपर बहुत सख्त कार्रवाई की जाएगी लेकिन आर्य नगर के विद्युत उपकेंद्र के जेई पर नहीं पड़ रहा है सरकार का कोई असर

No comments