भ्रष्टाचार और निष्पक्षता के बीच मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है अनिलकुमार प्रजापति राष्ट्रीयअध्यक्ष प्रजापति महासभा skn - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भ्रष्टाचार और निष्पक्षता के बीच मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है अनिलकुमार प्रजापति राष्ट्रीयअध्यक्ष प्रजापति महासभा skn

संत कबीर  जनपद में भ्रष्टाचारियों पर निष्पक्षता प्रभावी होती दिखाई दे रही है जिसका प्रमाण अभी हाल में हुए सचिवों का तबादला प्रकरण  अच्छों अच्छों को होश में ला दिया बेशक अपने गलत मंशा में नाकामयाब होने से खार खाए जनपदीय मठाधीशों ने जरिए शासन/सरकार मुख्य विकास अधिकारी महोदय को अपना निशाना बनाया हो लेकिन गहराई में यदि जाया जाए तो  विभिन्न ग्रामपंचायतों में काफी दिनों से पैठ बनाएं पंचायत सचिवों एवं संबंधित जिम्मेदार मुख्य रूप से


शोशल मिडिया पर आम जनमानस के बढ़ते मुखरता एवं एकीकरण महाअभियान के सापेक्ष नितियों के मद्देनजर आवास आवंटन में मची लूट खसोट एवं तत्काल में नये स्वयं सहायता समूहों का कागजी कोरम पूरा कर गलत तरीके से सामुदायिक शौचालयों का पैसा आवंटन आदि कारणों के कोपभाजन का शिकार हुए हैं जिसमें सुत्रो के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार निष्पक्षता के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने एक और ऐतिहासिक निर्णय ले लिया कि पुरे जनपद के किसी भी ग्राम पंचायत में यदि एन आर एल एम् के तहत नियमानुसार संचालित पुराने स्वयं सहायता समूह को इग्नोर कर नये समूहो का कागजी कोरम पूरा कर सामुदायिक शौचालय के देख रेख व साफ सफाई का धन आवंटित हुआ है तो वह पैसा वापस मंगाकर पुराने समूहों के खातों में भेजा जाएगा, इसके लिए जनपद के सभी एडीओ पंचायत लगभग रिकवरी के लिए संबंधित बैंक एवं ग्राम प्रधानों को पत्र जारी कर चुके हैं या करने वाले हैं। यानी भ्रष्टाचार के वशीभूत पंचायत सचिवों के तबादले के बाद जिला प्रशासन का यह दुसरा बृहद प्रहार भ्रष्टाचारियों की नकेल कसने के लिए धरातल पर प्रत्यक्ष उतरने जा रहा है जिसका मुकाबला देखने में दिलचस्प इस नाते होगा कि इसके बाद भ्रष्टाचारी मठाधीश आगे कौन सा कदम उठाएंगे या घुटुना टेक कर निष्पक्षता की राह पर चलने की आदत डालना शुरू करेंगे।  

No comments