जाली दस्तावेजों से भर्ती हुए 100 से अधिक शिक्षकों को पकड़ने की तैयारी में एसटीएफ STF ADAP News
वाराणसी एसटीएफ ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जिसमें खुद जाली सर्टिफिकेट पर शिक्षक की नौकरी करते हुए अन्य युवकों को भर्ती भी करायी है। इनमें कुछ ऐसे शिक्षक भी है जिनको 68500 और 69000 शिक्षकों की भर्ती में फर्जी दस्तावेज पर नौकरी दिलायी गयी है। गिरोह परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी सत्यापन भी करवाने में कामयाब थे। अब एसटीएफ प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात इन फर्जी शिक्षकों को पकड़ने की तैयारी में है।एसटीएफ ने लखनऊ में गोमतीनगर क्षेत्र स्थित पिकप तिराहे के पास से शुक्रवार को फीरोजाबाद निवासी राम निवास उर्फ राम भइया, आगरा निवासी रविंद्र कुमार उर्फ रवि तथा गाजियाबाद निवासी संजय सिंह को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के सीओ प्रमेश कुमार शुक्ला के अनुसार गिरोह का सरगना राम निवास वर्ष 2013 में फर्जी दस्तावेजों की मदद से देवरिया के एक जूनियर हाईस्कूल स्कूल में शिक्षक भर्ती हुआ था, लेकिन बाद में त्यागपत्र दे दिया था। उसका साथी रविंद्र कुमार देवरिया के बनकटा प्राथमिक विद्यालय में फर्जी शिक्षक है। तीसरा साथी संजय सिंह दिल्ली स्थित डाटा साफ्ट कंप्यूटर सर्विसेज कंपनी में प्रोडक्शन मैनेजर है। गिरोह की निगाह इसी वर्ष हुई टीजीटी/पीजीटी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में धांधली कराने की थी। एसटीएफ अब परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के लिपिक नरेंद्र कन्नौजिया समेत कई फर्जी शिक्षकों की तलाश कर रही है। सरगना राम निवास के खाते में 19 लाख रुपये फ्रीज भी कराए गए हैं।
Post a Comment