योगी सरकार में लगा बैनर रोड नहीं तो वोट नहीं Yogi - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

योगी सरकार में लगा बैनर रोड नहीं तो वोट नहीं Yogi

 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 



बलरामपुर सदर के आदर्श नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला भण्डार खाना से बौद्ध परिपथ को जोड़ने वाले मार्ग पर सड़क निर्माण के लिए लोग कई सालों से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन उनका धैर्य अब जवाब दे चुका है। मोहल्ले वाले लोग सड़क के निर्माण की मांग करते करते सिस्टम से पूरी तरह हार चुके हैं। इस लिए स्थानीय लोगों ने इस बार चुनाव को ही बहिष्कार करने का फैसला भी कर लिया है कि रोड नहीं तो वोट नहीं। जनपद बलरामपुर सदर के इस मोहल्ले में योगी आदित्य नाथ और भाजपा की सरकार में इस तरह का बैनर पहली बार नगर क्षेत्र के रास्ते पर लगाया गया है जिसे आप साफ साफ तस्वीर में देख सकते हैं। मोहल्ले वाले लोगों का कहना है कि अब तक हमें सिर्फ झूठे आश्वासन ही जनप्रतिनिधियों से मिले हैं लेकिन अब हम किसी के भी बहकावे में नहीं आने वाले जब तक जिले के जिम्मेदार वरीय पदाधिकारी आकर लिखित आश्वासन नहीं देगें तो हम लोग वोट नहीं करेंगे वहीं मोहल्ले के लोग बड़े स्तर पर धरना शुरू करने की तैयारियों में भी लगे हुए हैं। आपको बताते चलें कि भण्डार खाना से बौद्ध परिपथ को जोड़ने वाले रोड के निर्माण का मुद्दा अब गरमाता जा रहा है। कई सालों से सड़क न बनने से नाराज लोगों ने चुनाव को ही बहिष्कार करने का फैसला भी कर लिया है और बड़े बैनर को थक हारकर सड़क पर लोगों ने लगा दिया है वहीं स्थानीय लोगों ने यह संभावना जताई है कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि इस सड़क को कागजों पर ही बना दिया गया है और हमें झूठा आश्वसन दिया जा रहा हो

No comments