जलभराव की स्थिति को देखकर यू खलीलाबाद के ऊपर भी बिफरी जिला अधिकारी DM
शहर में जल जमाव को लेकर नाराजगी जताई जिलाधिकारी, ई,ओ, को दिए आवश्यक निर्देश,
संत कबीर नगर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा खलीलाबाद मुख्यालय पर सड़कों पर हुए जलजमाव को स्थलीय सत्यापन करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका खलीलाबाद के ऊपर बिफरते हुए सख्त निर्देश के साथ जलजमाव के निकासी कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिया,ल
गातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण खलीलाबाद की सड़कों पर जलजमाव हो गया था जिससे जनमानस त्रस्त था स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा मुखलिसपुर रोड चौराहा फल मंडी मुखलिसपुर तिराहा बनिया बारी रोड गोरखल समेत दर्जनों स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कि शहर में कहीं भी ब्लॉकेज नाली एवं नालों को तत्काल प्रभाव से साफ करवाते हुए पानी निकासी कराना सुनिश्चित करें, इस संबंध में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा अधिशासी अधिकारी खलीलाबाद को सत्य निर्देश दिया गया की जल निकासी का कोई समुचित व्यवस्था यदि नहीं कराई जाती है तो संबंधित विभागीय अधिकारी दोषी होगा उसके ऊपर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी,
Post a Comment