समृद्ध ट्रैक्टर्स मैसी एजेंसी का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुऎ ऑपरेशन विजय सुप्रीमों ने यहां मिलेगी कई ऐतिहासिक सुविधाएं
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात प्रेमा धाम में समृद्ध ट्रैक्टर्स नाम से मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर एजेंसी का शुभारंभ करने वाले विवेश यादव (एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद) जो 2019 से ना सिर्फ कानपुर देहात, कानपुर नगर के लोगों को किसी भी तरह की समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए तहसील से लेकर हाई कोर्ट तक निशुल्क कार्य करते हैं, बल्कि अपनी इस प्रक्रिया के तहत देश के कोने-कोने से आने वाले लोगों की निशुल्क सहायता करते है, उसी प्रकिया के तहत उन्होंने कानपुर देहात में किसानों एवं आमजन को एक विश्व स्टारीय मजबूत व उच्च टेक्नोलॉजी से सुसज्जित MASSEY FERGUSON ट्रैक्टर की जिला स्तरीय एजेंसी खोलकर न सिर्फ किसानों को सभी प्रक्रियाएं जैसे कम ब्याज पर लोन ओरिजिनल वाठोक दलों पर पुर्जे एवं आदि सामान सरलता से उपलब्ध कराकर उनके विकास के रास्ते को खोलने का कार्य किया है, बल्कि सभी किसानों एवं आम जनों की किसी भी प्रकार की समस्याओं के निशुल्क समाधान हेतु भी अपनी बिल्डिंग में व्यवस्था की है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए ट्रैक्टर एजेंसी का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करने वाले ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी ने कहा कि विवेश यादव ने जिस सोच और मानसिकता के साथ अपने ट्रैक्टर एजेंसी का नाम समृद्ध ट्रैक्टर्स रखा है, उसमें उनके माता-पिता के साथ-साथ उनके दादा दादी व नाना नानी के नाम समाहित है, जो ट्रैक्टर एजेंसी वाली बिल्डिंग को शक्तिशाली बनाते हैं, जिसके तहत इस बिल्डिंग में आने वाले लोगों को ना सिर्फ 1847 से धरती पर शुरू हुए एक बेहतर ट्रैक्टर मैसी फर्ग्यूसन मिलेंगे बल्कि शांति सुकून के साथ-साथ विकास हेतु उच्च स्तरीय बुद्धि और सोच भी मिलेगी।
अंत में उन्होंने समस्त कानपुर देश देहातवासियों से आह्वान किया कि इस एजेंसी पर सिर्फ ट्रैक्टर खरीदने के लिए नहीं बल्कि हर अपनी छोटी व बड़ी समस्या के लिए निसंकोच आए, आपकी समस्या का 100% निशुल्क समाधान कराया जाएगा।
वही अपने संबोधन में मैसी फर्गुसन (टैफे) के एरिया मैनेजर ने कहा कि हमें व हमारी कंपनी को गर्व है, कि हमने कानपुर देहात की प्रेमा देवी में जिन्हें एजेंसी दी है, उन पर ना सिर्फ क्षेत्रीय आम जनों को बल्कि भारी संख्या में देशवासियों एवं देश के शीर्ष प्रमुख हस्तियां को भी उच्च विश्वास है। कार्यक्रम को एजेंसी संचालक प्रमुख विवेश यादव एडवोकेट के साथ साथ मैसी फर्ग्यूसन कंपनी के कई पदाधिकारियों ने संबोधित कर ट्रैक्टर की विशेषताओं को बताया।
समृद्ध ट्रैक्टर्स एजेंसी शुभारंभ के अवसर पर शिवमंगल सिंह (आई.पी.) राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑपरेशन विजय (बुराइयों के खिलाफ जंग) एवं संरक्षक एजेंसी, विवेश यादव (एडवोकेट) संचालन प्रमुख, विजय प्रताप सिंह (एडवोकेट) प्रभारी कानपुर, ऑपरेशन विजय बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया सुचेता यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ऑपरेशन विजय, अनीता यादव (एडवोकेट) नीरज नौटियाल (वरिष्ठ उप महाप्रबंधक) फर्ग्यूसन ट्रैक्टर, अभिषेक गुप्ता, शांतनु कुमार , मुश्ताक अहमद , अजय कुमार ,नीरज नेगी, संजय यादव (जिलाध्यक्ष) कानपुर देहात ऑपरेशन विजय, राधेश्याम (जिलाध्यक्ष) कानपुर नगर ऑपरेशन विजय, प्राखर पाठक (वरिष्ठ पदाधिकारी) ऑपरेशन विजय, श्याम बहादुर यादव (वकील) संदीप यादव एजेंसी सुपरवाइजर सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय प्रतिष्ठीट प्रतिष्ठित एवं आम जनों के साथ-साथ ट्रैक्टर के ग्राहक व मीडिया बंधु अपस्थित रहे
।
Post a Comment