डीएम की अध्यक्षता में विकास/निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डीएम की अध्यक्षता में विकास/निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

 


संत कबीर नगर जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों, निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट में खराब श्रेणी प्रदर्शित करने वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों से संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कार्यों/योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाते हुए बेहतर परफॉर्मेंस प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा कि कार्याे के संचालन एवं क्रियान्वयन में लापरवाही के कारण सीएम डैश-बोर्ड पर खराब रैकिंग दर्शाने वाले विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।

जिलाधिकारी द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा वर्ग से सम्बंधित निर्माण कार्यो में प्रगति एवं छात्रवृत्ति का वितरण आदि से सम्बंधित समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान विद्यालयों में मध्यान भोजन का डाटा फीड करते हुए अपडेट रखने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण कार्यो में प्रगति एवं गुणवत्ता की समीक्षा के साथ-साथ भौतिक प्रगति एवं वित्तीय प्रगति की आकड़ेवार समीक्षा की गयी। उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, फैमिली आई0डी0 बनायी जाने की प्रगति सहित अन्य विकास एवं निर्माण कार्याे की विस्तृत समीक्षा करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियोें को निर्देशित किया। 

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने फैमिली आई0डी0 बनाये जाने की प्रगति की ब्लाकवार जानकारी प्राप्त करते हुए सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिये गये लक्ष्य के आधार पर जिन परिवारों का राशन कार्ड नही बना है उनकी फैमिली आई0डी0 बनाये जाने में प्रगति दर्शायी जाए अन्यथा की दशा में सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी।

जिलाधिकारी ने विकास कार्यों/योजनाओं की समीक्षा के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से सम्बंधित कार्यो जैसे- जनपद में एम्बुलेंस की क्रियाशीलता, चिकित्सालयों में चिकित्सकों एवं दवाओं की उपलब्धता, ओ0पी0डी0 की स्थिति, चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता एवं क्रियाशीलता सहित स्वास्थ्य सम्बंधित अन्य बिन्दुओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कृषि विभाग से सम्बंधित प्रधानमंत्री किसान सम्माान निधि, पीएम कुसुम, फसल अवशेष प्रबन्धन, कृषि रासयन सहित उद्यान, पी0डब्लू0डी0, मनरेगा, 15वां वित एवं 05वां वित, दुग्ध विकास, दिव्यांग पेंशन, जल निगम, पर्यटन, बेसिक शिक्षा, पशुपालन विभाग, उद्योग, पिछड़ा वर्ग, विभाग सहित समस्त विभागों द्वारा संचालित लाभार्थीपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं एवं निर्माण कार्यो की अद्यतन स्थिति एवं लक्ष्य के सापेक्ष भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 

जिलाधिकारी ने विभागों द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारीगण प्रत्येक दशा में योजनाओं के संचालन में समयबद्धता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, आम जनमानस की शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जाए, आइजीआरएस के प्रकरणों की सतत् मॉनिटरिंग रखते हुए निर्धारित समय अवधि में आवश्यकतानुसार मौके का निरीक्षण कर निस्तारित किया जाए जिससे कोई भी मामला डिफाल्टर की श्रेणी में न जाए। उन्होंने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि विभागीय योजनाओं के आच्छादन सहित लाभार्थीपरक योजनाओं को लक्ष्य के सापेक्ष ससमय पूर्ण कर लिया जाये, किसी भी प्रकार से लम्बित मामलों को अविलम्ब निस्तारित करा दिया जाये।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मेंहदावल रमेश चन्द्र, डी0सी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, पीडी संजय कुमार नायक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह, ए0आर0टी0ओ0 प्रियवंदा सिंह, अधिशाषी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 आर0के0 पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिचन्द्र नाथ, अधि0अभि0 विद्युत राजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार यादव, जिला पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अवधेश भारती, सहित खण्ड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित र

हे।


No comments