बिजली के तारों की चोरी करने वाले गैंग का खुलासा 02 अभियुक्त गिरफ्तार व 01 अदद नाजायज तमन्चा व कारतूस बरामद
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा उक्त तार चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु दिये गये सख्त दिशा निर्देश क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार दूबे थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में-
थाना तुलसीपुर पुलिस टीम द्वारा थाना तुलसीपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 244/24 धारा 303(2)/352/351(3) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. संतबक्श उर्फ शुभम पुत्र बृज कुमार निवासी नरसड़ा थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोण्डा 2. प्रदीप यादव पुत्र अनन्त राम यादव नि0 नरसड़ा थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोण्डा को मुखबिर खास की सूचना पर इटवा चौराहा के आगे सिरिया नाला के पास से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से अवैध 01 अदद तमन्चा व 01 अदद कारतूस 315 बोर को बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया गया है । घटना से संबन्धित चोरी हुये तार की पूर्व में ही बरामदगी की जा चुकी है, अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों की गैंग द्वारा उक्त तार की चोरी घटना को कारित किया गया था तार को पिकअप से ले जाते समय, पिकअप रास्ते में पलट गयी थी जिसमें मेरे एक साथी की मृत्यु हो गई थी । हम लोग वहां से भाग गये थे, आज हम लोग अन्य जगह चोरी की घटना कारित करने के लिए एकत्रित होकर रणनीति बना रहे थे कि पुलिस ने हम लोगों को पकड़ लिया ।
1. संतबक्श उर्फ शुभम पुत्र बृज कुमार निवासी नरसड़ा थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोण्डा ।
2. प्रदीप यादव पुत्र अनन्त राम यादव नि0 नरसड़ा थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोण्डा ।
बरामदगी का विवरणः-
01 तमन्चा व 01 अदद कारतूस 315 बोर
गिरफ्तार कर्ता टीम –
1. उ0नि0 श्री श्रवण चन्द
2. उ0नि0 जमील खां
3. हे0का0 प्रदीप शर्मा
4. का0 अखिलेश कुमार
5. का0 मनीष कुमार
Post a Comment