आरोपियों के पास से कोतवाली पुलिस ने1 अवैध पिस्टल, 5 खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाईकिल किया बरामत
मीट मंडी रोड पर फायरिंग और आगजनी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
संतकबीरनगर 08.01.2025 को नसरुद्दीन पुत्र गुलाम रसूल निवासी मो0 अंसार टोला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ने थाना कोतवाली खलीलाबाद में दिनांक 07.01.2025 की रात्रि करीब 10 बजे 1. प्रेमप्रकाश सिंह पुत्र स्व0 राजबलि सिंह निवासी उनखास थाना कोतवाली खलीलाबाद 2. दुर्गेश पाल पुत्र योगेन्द्र पाल निवासी परसा झकरिया थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर द्वारा जान मारने की नीयत से उसपर और उसके भाई के उपर फायरिंग करने तथा सुधाकर सिंह उर्फ राणा सिंह उर्फ छोटू पुत्र शिवाजी सिंह निवासी उनखास थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा उस घटना में सहयोग करने के सम्बन्ध में प्रार्थनापत्र दिया था। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए।धारा 49, 351(3), 109(1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें आरोपियों के पास से पुलिस ने।01 नाजायज पिस्टल, 05 खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त 01 होण्डा साईन (रजि0 नं0 UP53 DJ 1758) के साथ गिरफ्तार किया है। और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजने की कार्रवाई की।
Post a Comment