बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार व अन्याय के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार व अन्याय के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन


 लखनऊ। लखीमपुर के हिन्दू समाज ने बांग्लादेशी हिंदू संघर्ष समिति द्वारा आयोजित बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व अन्याय के विरुद्ध विशाल विरोध प्रदर्शन किया।

एक बजे से राजकीय इंटर कालेज मैदान में तमाम हिन्दू संगठन के साथ वंचित शोषित सामाजिक संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ महादलित परिसंघ ने समर्थन और बढ़चढ़ का हिस्सा लिया।


यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ समाजसेवी चंदन लाल वाल्मीकि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वंचित शोषित सामाजिक संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ ने कहा कि हिंदू संगठनों के प्रदर्शनकारी जीईसी ग्राउंड से गुरु गोविंद सिंह चौक, हीरालाल धर्मशाला, स्टेशन रोड, संकटा देवी चौराहा, सर्राफा बाजार, श्रीराम चौराहा, मैंनरोड, हमदर्द दवाखाना होकर कलैक्ट्रेड पहुंचा जहां चंदन लाल वाल्मीकि ने महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिला अधिकारी को दिया।


वाल्मीकि ने कहा कि 

भारत ने बांग्लादेश को 1971 में स्वतंत्र और वजूद में लाने के लिए पाकिस्तान से युद्ध से युद्ध तक किया।

भारत ने सदैव मित्रता का भाव बांग्लादेश से रखा। पाकिस्तान की नीति नीति से आहत होकर करीब 10 लाख बांग्लादेशी शरणार्थियों को भारत ने स्वीकार किया।


5 अगस्त को बांग्लादेश की आंतरिक और राजनीतिक कलहों के कारण  बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की सरकार को जाते देख भारत ने शेख हसीना को बचाया और सुरक्षित भारत में शरण दी।

 इसके अलावा भारत ने मानवता, मित्रता का सदैव भाव रखते हुए मदद की।

 लेकिन भारत के एहसान को लौटने के बजाय बांग्लादेश ने अब हिंदुओं पर ही हमले कर दिए।

आज बंग्लादेश में हिंदू सुरक्षित है न संत महात्मा न उनके वकील।

बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार करना और जमाना न देना बांग्लादेश का कायरता पूर्ण निर्णय है। 


हालांकि भारत सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा और धार्मिक संतों पर अत्याचार रोकने की बात कह रही है। बांग्लादेश सरकार पर हिंदुओं के दमन के खिलाफ वंचित शोषित सामाजिक संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए लखीमपुर में राजकीय इंटर कॉलेज मैदान  में एकत्र होकर हिंदू संगठनों के माध्यम से आयोजित बांग्लादेशी हिंदू संघर्ष समिति द्वारा आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में बढ़चढ़ कर सहभागिता की।


इस मौके पर जिला कार्यवाहक संजीव, जिला प्रचारक अविनाश, गोला नगर पालिका के अध्यक्ष रिंकू शुक्ला , अनुराग वासु,रजनीश, राकेश, कुंवर विकेंस, अमरेश, कुंवर आयुष्मान, सहित हजारों की संख्या में संत महात्मा, महिलाएं और नौजवान साथियों ने भाग लिया।


No comments