हत्या के प्रयास के आरोपी की जमानत अर्जी निरस्त - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

हत्या के प्रयास के आरोपी की जमानत अर्जी निरस्त

 


सन्त कबीर नगर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि महुली थाना अंतर्गत जसोवर निवासी रामजनम शर्मा ने थाना महूली में प्रार्थना पत्र दिया कि उनके भाई का प्रेम विवाह हुआ है। दिनांक 19.11.24 को 7:00 बजे उनका भाई राम जैन शर्मा नाथ नगर चौराहे पर गया था और बाजार करके वापस आ रहा था कि उसी समय पंजाब नेशनल बैंक के सामने उनके भाई के ससुर परमात्मा शर्मा व साला सोनू शर्मा जान से मारने की नीयत से पिस्टल से गोली मार दिए ।गोली पेट में लगी जिससे उनका भाई राम जैन शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया ।गोली लगने की सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचा और एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल संत कबीर नगर में इलाज हेतु ले गया जहां हालात की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया ।मामले में आरोपी परमात्मा शर्मा और सोनू शर्मा के विरुद्ध थाना महूली में मुकदमा पंजीकृत हुआ ।आरोपी परमात्मा शर्मा ने अपनी जमानत अर्जी सत्र न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया जिसका जिला शासकीय  विशाल श्रीवास्तव ने विरोध किया ।मामले की गंभीरता को देखते हुए सत्र न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद चौधरी ने आरोपी परमात्मा शर्मा की जमानत अजी निरस्त कर दिए।

No comments