ऑनलाइन नहीं राष्ट्रहित में, स्वदेशी व्यापारी से करें खरीदारी- संदीप बंसल - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ऑनलाइन नहीं राष्ट्रहित में, स्वदेशी व्यापारी से करें खरीदारी- संदीप बंसल

 


लखनऊ अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल, लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी के नेतृत्व में अमीनाबाद परिक्षेत्र में ऑनलाइन के बजाय बाजारों से और स्वदेशी व्यापारी से खरीदारी की जाए इस अपील के लिए पदयात्रा निकाली। 


पदयात्रा को संबोधित करते हुए संदीप बंसल ने कहा की राष्ट्रीय हित में देशवासियों को ऑनलाइन के बजाय अपने स्थानीय बाजारों और स्वदेशी व्यापारियों से खरीदारी करनी चाहिए। 


राष्ट्र की अथवा समाज की किसी भी विपरीत परिस्थिति एवं किसी भी सामाजिक धार्मिक कार्य हेतु सदैव व्यापारी वर्ग ही आगे खड़ा होता है आवश्यकता पड़ने पर उधार सामान भी सिर्फ व्यापारी ही दे सकता है किसी भी प्रकार की खराबी में भी सर्वाधिक उपयोगी व्यापारी ही रहता है यह बहुराष्ट्रीय कंपनियां सिर्फ व्यापार करके अपना लाभ कमा रही हैं इनको राष्ट्र सेवा अथवा सामाजिक आवश्यकता से कोई सरोकार नहीं रहता है।

 

महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने विशेष रूप से युवा पीढ़ी से अपील की है की बजाय घरों में कैद रहने के बाजारों में निकले और अपने संबंधों में बढ़ोतरी करें क्योंकि अमेरिका में यह ऑनलाइन तब शुरू हुआ था जब वहां पर बुजुर्ग अपंग लोगों को इसकी आवश्यकता थी अब धीरे-धीरे स्थिति ऐसी बन रही है की ऑनलाइन ट्रेडिंग पूरे समाज को अपंग और बुजुर्ग बना रही है अब आवश्यकता है इसके लिए सचेत रहने की और अपने भविष्य को सुरक्षित रखने की। 


उन्होंने व्यापारियों से भी अपील की की ऑनलाइन से मुकाबले के लिए हर व्यापारी ऑनलाइन डिलीवरी की तैयारी करें 

अमीनाबाद नजीराबाद क्षेत्र में निकली इस पदयात्रा में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल,लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम लखनऊ के महामंत्री अनुज गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष नितिन श्याम अग्रवाल, मुकेश कुमार नाग,  कोषाध्यक्ष मो सालिम,महामंत्री शुभम मौर्य, महिला उपाध्यक्ष हिना सिराज खान, साबिर हुसैन, अजहर जमाल सिद्दीकी,इजाजुल हुई अज्जू ,मो साजिद, मो समीर कलाम,शिवम नरुला, राजीव भार्गव, योगेश द्विवेदी,संजय निधि अग्रवाल उपस्थित थे।

No comments