बेलहर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा पर मनाया गया 9 व आयुर्वेद दिवस,
सन्त कबीर नगर के बेलहर के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पर 9 दिवसव धन्वंतरि जयंती के दिन मनाया जाता है, जो धनतेरस का दिन होता है. इस दिन का उद्देश्य आयुर्वेद का प्रचार करना और इसे वैश्विक पहचान दिलाना है. भाद्रपद माह में पितृ पूजन, श्राद्ध के बाद अंबा माता की पूजा होती है, और अंत में माता की आराधना की जाती है. दीपावली पांच दिनों का त्योहार होता है जिसमें धनतेरस, कालीचौदस, दीपावली, नववर्ष और भाईदूज शामिल हैं. इन पांच दिनों को पंचोत्सव भी कहा जाता है उसी दौरान खंड विकास अधिकारी बेलहर कलां और राजकीय आर्युवेदिक चिकित्सा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा सन्दीप यादव, बेलहर कलां समस्त स्टाफ के साथ नौवां आयुर्वेद दिवस दिनांक 29 अक्टूबर 2024भगवान धन्वंतरि के पूजा अर्चना करते हुए विकासखंड बेलहर कलां में आयुर्वेदिक दिवस को मनाया गया जिसमें ब्लॉक के समस्त कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे
Post a Comment