अयोध्या रेप व गैंगरेप की शिकार न्याय से वंचित पीड़िता को सरकार व विपक्ष की अनदेखी के बावजूद दिलवाएंगे न्याय - शिवमंगल सिंह
समाज में व्याप्त सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने के साथ-साथ सर्व समाज के पीड़ितों एवं न्याय से वंचितों को निशुल्क न्याय दिलाने हेतु निर्णायक कार्य योजना पर 2011 से कार्य कर देश एवं समाज में अपनी अहम पहचान बना चुके "ऑपरेशन- विजय" (बुराइयों के खिलाफ जंग) मुख्य कार्यालय कानपुर में अयोध्या थाना रौनाही निवासी एक हिंदू पिछडे वर्ग की पीड़िता ने गुहार लगाते हुए कहा कि उसके गांव के ही रहने वाले शान मोहम्मद उर्फ शानू पुत्र नौशाद अली व तैय्यब पुत्र मोहम्मद शहीम ने उसे धोखे से अपनी गाड़ी द्वारा ससुराल से मायके लाने के दौरान नशीला पदार्थ इस्तेमाल कर अपहरण कर लिया, जिसके बाद वह पहले लखनऊ व फिर पश्चिम बंगाल के कोलकाता व बिहार के धनबाद व वहां से असम तक ले गए जहां उन्होंने ना सिर्फ उसके साथ रेप किया बल्कि गैंगरेप भी किया व भयभीत कर बेचने का भी प्रयास किया व धमकाकर एवं नशीले पदार्थ की अवस्था में तमाम घर व घर का साथ देने वालों के खिलाफ एवं जिहादी वीडियो भी बनवाए।
ऑपरेशन विजय कार्यालय पहुंचकर पीड़िता ने अपना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या एवं पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या को संबोधित पत्र की एक कॉपी ऑपरेशन विजय प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव के नाम देते हुए कहा कि हमारे साथ इस घटी घटना में अयोध्या की संबंधित पुलिस ने भी आरोपियों का ना सिर्फ साथ दिया बल्कि अपने पद एवं शक्ति का दुरुपयोग कर हमें आरोपियों के साथ बरामद करने के बाद मेडिकल करवाने से मना करवाया व धमकाकर अपने अनुसार मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिलवाए व हमारे मां द्वारा लिखी गई गुमशुदगी रिपोर्ट में भी आरोपियों के पक्ष में फाइनल रिपोर्ट लगा दी व हमारे साथ घटी घटना को सह न पाने के कारण हमारे जवान पिताजी की मृत्यु हो गई इसके बाद हम व हमारी माताजी हमारे साथ घटी घटना में न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रही हूं और हमें कहीं न्याय नहीं मिल रहा।
ऑपरेशन विजय कार्यालय में मीडिया के समक्ष न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़िता ने कहा कि यदि हमें न्याय नहीं मिला तो हम इस धरती पर ना जी कर अपनी मौत को गले लगाएंगे जिसके लिए आरोपी व घटना से संबंधित अयोध्या का पुलिस प्रशासन दोषी होगा।
ऑपरेशन विजय कार्यालय में गुहार लगाने वाली अयोध्या की रेप व गैंगरेप की शिकार पीड़िता के पत्र पर ऑपरेशन विजय सुप्रीमो शिवमंगल सिंह (आईपी) के निर्देश पर सख्त कदम उठाते हुए, ऑपरेशन विजय प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव वी के सिंह (एडवोकेट) हाई कोर्ट इलाहाबाद ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या एवं पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या मंडल को पत्र लिखकर पीड़िता को न्याय दिलाने का आग्रह किया, जिसके लिए उन्होंने अपने ऑपरेशन विजय के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष अयोध्या अमित कुमार को दोनों ही अधिकारियों से मिलकर पीड़िता को न्याय दिलाने हेतु निर्देशित किया।
Post a Comment