सफाईकर्मियों के न आने से ग्रामीणों ने किया नाला साफ - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सफाईकर्मियों के न आने से ग्रामीणों ने किया नाला साफ

 


संतकबीरनगर।विकास खण्ड बेलहर कला ग्राम पंचायत मंझरिया में पूरी सड़क नाले में तब्दील हो चुका है।चारो तरफ गन्दे पानी से नालियां भजभजा रही है और ब्लाक कर्मियों के मिली भगत से सफाईकर्मियों की मौज है।ग्रामीणों का माने तो इस गांव में सालों साल सफाईकर्मियों के न आने से पूरा जन मानस प्रभावित रहता है।
गांव की बजबजाती नालियां गांव की शोभा में चार चांद लगाती नजर आ रही है। मजबूरन लोग स्वयं नालियों की साफ-सफाई करनी पड़ती है। ग्रामीणों ने बताया पूर्व प्रधान के कार्यकाल में तो साफ सफाई यदा कदा होती थी लेकिन जब से वर्तमान ग्राम प्रधान बाबूलाल ने गांव की कमान संभाली है तब से गांव की नालियां साफ नहीं हुई है जिससे मजबूरन लोगो के खुद सफाई का काम करना पड़ रहा है।
कीटनाशक दवा का नहीं हो रहा छिड़काव
ग्राम पंचायत मंझरिया पठान में गयादीन,फूलदेव,मिठाईलाल,दयाराम,डेलई,रामनयन,रामबेलास, रामदेव,अर्जुन,बुद्धिलाल सहित तमाम ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जगह जगह गंदगी का ढे़र लगा हुआ है। गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है आने वाले दिनों में मच्छर लोगों का जीना दुश्वार कर देंगे। गांव में आज तक ना तो किसी प्रकार का कीटनाशक दवा का छिडकावा हुआ है और ना ही नालियों की साफ साफई हम सभी ग्रामीण मिलकर नालियों की साफ सफाई करते है।

इसी क्रम में ग्रामीण ढेलई ने बताया कि ब्लाक में कुर्सी तोड़ रहे एडीओ पंचायत कभी भी गांव की गलियों का भ्रमण नही करते।जिससे उन्हें सच्चाई का पता कैसे चलेगा सड़क किनारे नाली का निर्माण नहीं हुआ है। जिससे लोगों के घरो के समाने दूषित पानी पसरा रहता है। यहां राजगीर आने जाने में परेशान हो रहे हैं।

ग्राम वासियों का कहना है की लगभग 10 साल से पहले का नाली और रोड बना है। तब से अभी तक ना ही रोड बना है ना ही नाली बरसात के दिनों में तो रोड पर पानी लग जाता है। कई बार ब्लाक पर इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों का आरोप है की ग्राम प्रधान को इस ग्राम पंचायत से कोई मतलब नहीं है।

No comments