मरीज केंद्रित सेवा देने का संकल्प लेकर स्व राम उजागिर पांडे को श्रद्धांजलि दें फार्मेसिस्ट - सुनील यादव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मरीज केंद्रित सेवा देने का संकल्प लेकर स्व राम उजागिर पांडे को श्रद्धांजलि दें फार्मेसिस्ट - सुनील यादव

 


लखनऊ, विकसित फार्मेसी में मरीज केंद्रित सेवा देने का संकल्प लेकर स्व राम उजागिर पांडे को श्रद्धांजलि दें फार्मेसिस्ट - सुनील यादव

फार्मेसिस्टों ने स्व राम उजागिर पांडेय जी के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया ..

* डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसो के संस्थापक स्व राम उजागिर पांडेय 'फार्मेसी रत्न' की 21वी पुण्य तिथि पर प्रदेश भर में रक्तदान, सेमिनार, फल वितरण, श्रद्धांजलि सभा सहित विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न ।


डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन  उत्तर प्रदेश के संस्थापक महामंत्री 'फार्मेसी रत्न' स्व राम उजागिर पांडेय की 21वी पुण्यतिथि पर आज प्रदेश के फार्मेसिस्टों ने उनके बताए सिद्धांतो पर चलने का संकल्प लिया ।
फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि देश में फार्मेसी को और अपग्रेड करने की जरूरत है, हम मरीज केंद्रित सेवा देकर रोगों से बचाव, पहचान और इलाज के क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभाने का संकल्प लेते हैं । स्व राम उजागिर पांडे जी ने  विकसित भारत में विकसित फार्मेसी का सपना देखा था , जिसे पूरा करना हम सभी का कर्तव्य है ।
फेडरेशन लगातार विभिन्न वैज्ञानिक कार्यक्रमों , गोष्ठियों के माध्यम से फार्मेसिस्टो को फार्मेसी की नई जानकारियां से अपडेट कर रहा है, वहीं विभिन्न विधाओं संस्थानों के फार्मेसिस्टो के मध्य बॉन्डिंग (एकता) स्थापित करने का सतत प्रयास कर रहा है  बलरामपुर चिकित्सालय, सिविल, लोकबंधु सहित सभी चिकित्सालयों में फार्मेसिस्टो ने  स्व राम उजागर पांडे जी को याद किया, उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । सिविल अस्पताल में प्रभारी अधिकारी फार्मेसी शिव जी कुशवाहा ने स्व पांडे जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें याद किया । चीफ फार्मेसिस्ट, फार्मेसिस्ट सहित फार्मेसी प्रशिक्षुओं ने भी पुष्पांजलि दी।
फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि स्व पांडे जी ने उत्तर प्रदेश के फार्मेसिस्टो को संगठित करने का कार्य किया, प्रदेश में फार्मेसी की शिक्षा शुरू होने के पश्चात फार्मेसी व्यवसाय और फार्मेसिस्टों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन लाने का पूरा श्रेय स्वर्गीय पांडे जी को जाता है ।
फेडरेशन के संरक्षक के के सचान, जिला अध्यक्ष शशि देवी सचान, जिला सचिव जी सी दुबे ने कहा कि स्व पांडेय जी ने फार्मेसी छात्रों को एकजुट करके संघर्ष की शुरुवात की थी और  संघ का गठन किया था । सतत संघर्ष करते हुए फार्मासिस्ट संवर्ग में चीफ फार्मेसिस्ट से लेकर संयुक्त निदेशक तक के पद सृजित कराये ।
फार्मेसिस्ट फेडरेशन के महामंत्री अशोक कुमार ने स्व पांडेय जी को एक कुशल रणनीतिकार के साथ अच्छा साहित्यकार भी बताया । उपाध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव ने कहा कि पांडेय जी के लिखे गए पत्रो का संकलन करने से संघ को बहुत लाभ हुआ है ।
वहीं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेश रावत, महामंत्री अतुल मिश्र ने स्व पांडेय को संघर्षो का प्रतीक बताया है ।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष जे पी नायक, सेवानिवृत विंग के अध्यक्ष जय सिंह सचान, महामंत्री ओ पी सिंह,  हरिद्वारी लाल राज  ने फार्मेसिस्टों से एकजुट रहकर पांडेय जी के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया है । 

वहीं प्रदेश के अन्य जनपदों में भी स्व पांडेय जी की पुण्यतिथि पर रक्तदान, सेमिनार , फल वितरण सहित अनेक जनोपयोगी कार्यक्रमो का आयोजन किया गया । यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन ने भी प्रदेश के विभिन्न जनपदों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया । ज्ञातव्य है कि कर्मचारी नेता  राम उजागिर पांडेय का 6 जुलाई 2003 को एक सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया था । तब से हर वर्ष पूरे प्रदेश में उन्हें 6 जुलाई को श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया जाता है ।

No comments