ऑपरेशन विजय के हाईटेक मतदाता जागरूकता रथ टीम के साथ पूरे जोश में उतरे सड़कों पर, मतदान के प्रतिशत की बढ़ी उम्मीद - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ऑपरेशन विजय के हाईटेक मतदाता जागरूकता रथ टीम के साथ पूरे जोश में उतरे सड़कों पर, मतदान के प्रतिशत की बढ़ी उम्मीद

 


उत्तर प्रदेश सहित देश के ज्यादातर क्षेत्रों में 2024 लोकसभा चुनाव के शुरुआती चरणों में मतदान के गिरते प्रतिशत को देखते हुए, ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया था, जिस पर बिना किसी देरी प्रशासन द्वारा अनुमति दी गई, जिसके बाद ऑपरेशन विजय के हाईटेक मतदाता जागरूकता रथों को तैयार कर टीम सहित ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी ने ऑपरेशन विजय के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव बी के सिंह (एडवोकेट) हाईकोर्ट इलाहाबाद एवं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह एडवोकेट की उपस्थिति में झंडी दिखाकर रवाना किया।

     ऑपरेशन विजय के हाईटेक मतदाता जागरूकता रथों को रवाना करने से पूर्व ऑपरेशन विजय सुप्रीमो शिवमंगल सिंह आईपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में चलाए जाने वाले मतदाता जागरूकता अभियान के प्रभारी एडवोकेट विजय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश अध्यक्ष होंगे एवं उत्तर प्रदेश से बाहर चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के प्रभारी वी के सिंह (एडवोकेट) हाईकोर्ट इलाहाबाद प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव होंगे। 

     साथ ही उन्होंने कहा कि ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य सिर्फ यही है, कि देश के अंदर एक सशक्त, देश व समाज हित में सर्व समाज को साथ लेकर भारतीय संविधान के तहत कार्य करने वाली सरकार स्थापित हो व समाज के भ्रष्ट, लुटेरे व खराब छवि वाले लोग संसद में न पहुंचे व ईमानदार, शिक्षित एवं देश व सामाज हित की सोच रखने वाले लोग संसद में पहुंच कर सर्व समाज के हितों एवं देश के विकास के लिए काम करें व ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा समाज से सामाजिक बुराइयों को मिटाने के साथ-साथ समाज हितार्थ बदलाव हेतु किए जा रहे संघर्ष में साथ दे, जिससे समाज को बुराइयों से मुक्त बनाने के साथ-साथ सर्व समाज के हितों को ध्यान में रखकर उचित समाज हितार्थ बदलाव भी हो सके।


     

No comments