छावनी जनपद बस्ती में नियुक्त उ0नि0 श्री देवनाथ आजाद के असामयिक निधन पर पुलिस परिवार द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

छावनी जनपद बस्ती में नियुक्त उ0नि0 श्री देवनाथ आजाद के असामयिक निधन पर पुलिस परिवार द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

 


सन्तकबीरनगर  थाना छावनी जनपद बस्ती में  नियुक्त उ0नि0 श्री देवनाथ आजाद के असामायिक निधन पर रिजर्व पुलिस लाइन  में पुलिस परिवार द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सत्याजीत गुप्ता व उपस्थित अन्य अधिकारी / कर्मियों द्वारा पुलिस लाइन में पुष्पचक्र अर्पित कर व 02 मिनट का मौन धारण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई व ईश्वर से दुःख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई । मूल रुप से जनपद गोरखपुर के निवासी देवनाथ आजाद वर्ष 1987 बैच के आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे तथा वर्तमान समय में थाना छावनी पर अपनी सेवाएं दे रहे थे । वर्तमान समय में थाना छावनी जनपद बस्ती में तैनात उपनिरीक्षक देवनाथ आजाद 03 दिवस के लिए आईपीसी/सीआरपीसी की ट्रेनिंग हेतु जनपद गोरखपुर रवाना हुए थे, जो दिनांक 30.05.2024 को जनपद गोरखपुर से वापस आते हुए जनपद संतकबीर नगर के सेमरियावां, थाना दुधारा के समीप रास्ते में ही तबियत खराब हो गई। जिसके इलाज हेतु तत्काल नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरियावां में एडमिट कराया गया । जहां डॉक्टर द्वारा इन्हें मृत घोषित कर दिया गया । जिनका निधन पुलिस परिवार के लिए बड़ी छति है, जिससे पूरे पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है । ईश्वर जीवात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा उनके पारिवारिक सदस्यों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे

No comments