QR कोड स्कैम का हो सकते है शिकार,सावधान व सतर्क और रहें जागरूक.. - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

QR कोड स्कैम का हो सकते है शिकार,सावधान व सतर्क और रहें जागरूक..

 


बीते कुछ सालों में इंटरनेट ने हमारी जिंदगी आसान बना दी है। ऑनलाइन खरीदारी से लेकर डिजिटल पेमेंट्स तक सब चुटकियों में हो जाता है। बाजार में कुछ भी खरीदने जाओ, पेमेंट के लिए कैश या कार्ड से ज्यादा QR कोड का इस्तेमाल होता है। लेकिन जैसाकि होता है कि हर आसानी के साथ कुछ मुश्किलें भी आती हैं तो डिजिटल सुविधाओं के साथ डिजिटल ठगी का बाजार भी उतनी ही तेजी के साथ बढ़ा है।हाल ही में डिजिटल पेमेंट से जुड़ा एक बड़ा स्कैम सामने आया है- QR कोड स्कैम।हाल ही में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में साइबर ठगों ने एक दिव्यांग को QR कोड के जरिए हजारों का चूना लगा दिया। दरअसल दिव्यांग ने अपनी ट्राईसिकल बेचने के लिए OLX पर एड डाला था। साइबर क्रिमिनल ने फोन पर सौदा तय कर एडवांस देने के लिए QR कोड मांगा और दिव्यांग के खाते से 32 हजार रुपए निकाल लिए।QR कोड का फुल फॉर्म ‘क्विक रिस्पॉन्स’ होता है। यानी इसका काम ही है जल्दी रिस्पॉन्स करना। लेकिन यह जल्दी कई बार घातक भी हो सकती है। थोड़ी सी लापरवाही से आप भी QR कोड स्कैम का शिकार हुए लोगों की कतार में हो सकते हैं।

No comments