बिहार में शिक्षक बनने के बाद लार प्रथम आगमन पर मेराज अहमद को किया गया सम्मानित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बिहार में शिक्षक बनने के बाद लार प्रथम आगमन पर मेराज अहमद को किया गया सम्मानित

 


देवरिया, उत्तर प्रदेश रज़ा इंटरनेशनल रिलीफ ट्रस्ट देवरिया जिले के जिला अध्यक्ष, पूर्व जीवन बीमा सलाहकार व प्राइमरी नवनिर्वाचित शिक्षक बिहार प्रांत मेराज अहमद को रज़ा यूनियन बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सदस्य डॉ. एहसान अहमद  के आदेशानुसार रज़ा इंटरनेशनल रिलीफ ट्रस्ट की राष्ट्रीय टीम राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जलालुद्दीन कादरी और राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आकिब अंसारी की रहनुमाई में  लार टाउन जिला देवरिया में स्थित मेराज अहमद के आवास पहुंच कर  उनको सम्मानित किया गया तथा  मुबारकबाद पेश किया गया इस अवसर पर मोहम्मद आकिब अंसारी ने कहा कि मेराज अहमद ने बहुत ही कड़ी मेहनत और लगन के साथ ही आज यह मुकाम पर पहुंचे हैं मेरी संस्था अपनी पूरी टीम की तरफ से उनको मुबारकबाद पेश करती है। सम्मानित होने के बाद मेराज अहमद ने अपने संगठन की राष्ट्रीय टीम के सभी पदाधिकारी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया, और उन्होंने यह संकल्प लिया हमको बिहार प्रांत में जो जिम्मेदारियां से नवाजा गया है हम अपनी जिम्मेदारी को बखूबी कड़ी मेहनत, लगन और ईमानदारी के साथ निभायेंगे। इस अवसर पर पूर्व पार्षद अलिम लारी, डॉ. दानिश एजाज़, मोहम्मद बबलू, मोहम्मद बदरे, डॉ सिराज लारी, परवेज लारी, सोनू लारी उर्फ विधायक, शादाब लारी आदि लोग उपस्थित थे।


No comments