वर्तमान समय में संतों का चोला ओढ़ अपराधी एवं समाज विरोधी, बरसाती बाबाओं की हो पहचान, केंद्र व प्रदेश सरकारों से मांग- शिवमंगल सिंह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

वर्तमान समय में संतों का चोला ओढ़ अपराधी एवं समाज विरोधी, बरसाती बाबाओं की हो पहचान, केंद्र व प्रदेश सरकारों से मांग- शिवमंगल सिंह


 कानपुर  पिछले काफी समय से देश व समाज में ढोंगी, अज्ञानी एवं बरसाती कीड़े मकोड़ों की तरह पैदा हुए, संत महात्माओं का चोला ओढ़ समाज में जहर फैलाने वाले बाबाओं पर कार्रवाई हेतु, गैर राजनीतिक, देशव्यापी, देश के कई महामहिमों द्वारा सराहनीय ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी ने सख्त कदम उठाते हुए, भारत सरकार एवं सभी राज्य सरकारों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।

     उपरोक्त जानकारी देते हुए, ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह आईपी ने कहा कि देश व समाज को एक नई राह दिखाने वाले मुलायम सिंह यादव जी व काशीराम जी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले वास्तविक संत नहीं बल्कि ढोंगी, अज्ञानी व बरसाती कीड़े मकोड़ों की तरह वर्तमान समय में पैदा हुए, जहरीले व अपराधी प्रकृति के लोग हैं, जो अपने अपराधों को छिपाने एवं अपनी प्रसिद्धगी हेतु ऐसे ओछे व घटिया बयान दे रहे हैं, जिन्हें भारत के वास्तविक हीरो वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा में बैरिकेटिंग के पीछे खड़ा कर असली औकात दिखाई थी।

     साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे अज्ञानी, ढोंगी, नकली संत समाज का चोला ओढ़ समाज में जहर फैलाने वाले नकली बाबाओं को देश के असली हीरो प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी के देहांत पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि को सुनना चाहिए, जिन्होंने समाज को नई राई दिखाने वाली महान आत्मा स्वर्गीय मुलायम सिंह जी को किन शब्दों में श्रद्धांजलि दी थी।


No comments