बिजली चोरी का मामला व्यापारियों ने केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के सामने रखा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बिजली चोरी का मामला व्यापारियों ने केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के सामने रखा

 


लखनऊ उपखंड अधिकारी दुबग्गा लखनऊ के खिलाफ कार्रवाई की माँग सहित क्षेत्र मे धडल्ले से हो रही बिजली चोरी को केन्द्रीय मँत्री कौशल किशोर जी के समक्ष रखा-

उ..प्र.अपना व्यापार मँडल के प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव की अगुवाई मे पाँच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल केन्द्रीय राज्य मँत्री आवास एवँ शहरी कार्य मा.कौशल किशोर जी से शनिवार को उनके आवास पर मिला।इस अवसर पर प्रवक्ता अजय यादव ने मँत्री जी को बताया कि दुबग्गा उपकेंद्र पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है।उपखंड अधिकारी द्वारा मँदिर के कनेक्शन कटवा दिये जाते हैं और मस्जिद मे डायरेक्ट सप्लाई एसडीओ की साठगांठ से जलवाई जा रही है।इसके साथ हाल ही मे दुबग्गा उपकेंद्र के अभियन्ताओं ने मौरा मे बगैर स्टीमेट के 11हजार लाइन शिफ्ट कर दी गई चेयरमैन से शिकायत बाद भी उच्च अधिकारियों को फर्जी रिपोर्ट भेजकर गुमराह करने का कार्य किया गया है।जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई है।तथा विभाग को राजस्व का नुकसान हुआ है। के अलावा दुबग्गा क्षेत्र के अन्तर्गत महितमऊ ,सिकरोरी,छन्दोइया मे धडल्ले से विद्युत चोरी हो रही है जिसे रोकने मे उपखंड अधिकारी द्वारा कोई सकारात्मक प्रयास नही किये जा रहे हैं।जिससे लगातार विभाग को राजस्व का नुकशान हो रहा है सरकार द्वारा द्वारा चलायी जा  रही एकमुश्त समाधान योजना का लाभ आसानी से नही दिया जा रहा है।जिससे उपभोक्ता विभाग के चक्कर काटने पर विवश हैं।उपभोक्ताओं का आसानी से काम हो सके इस दिशा मे विभाग द्वारा सकारात्मक कदम उठाए जाए।सहित उपखंड अधिकारी दुबग्गा द्वारा उपभोक्ताओं से अभद्रता की शिकायत भी प्राप्त होतीं रहती है मा.मँत्री जी ने मुख्य समस्याओं को सुना ततपश्चातप् मा.ऊर्जा मँत्री उ.प्र सरकार को पत्र लिखकर कर एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर जाँचोपरान्त आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।।।इस प्रतिनिधि मंडल मे अजय यादव के अलावा मो.शादाब, ,अरविंद श्रीवास्तव, डा.आसिफ जैदी,अधिवक्ता अनुज सिह भी उपस्थित थे।

No comments