मनरेगा में मची लूट विकास के नाम पर प्रधान और सचिव की मिलीं भगत से जमकर हुआ खेल - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मनरेगा में मची लूट विकास के नाम पर प्रधान और सचिव की मिलीं भगत से जमकर हुआ खेल

 


रिपोर्ट इज़हार शाह 

सन्त कबीर नगर बेलहर ब्लाक के ग्राम पंचायत मनैतापुर में मनरेगा योजना में जमकर लूट की गयी है और विकास सिर्फ फाइलों में सिमट कर रह गया है हमारे उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार मुक्त विकाश का लाख दावा कर लें लेकिन भ्रष्टाचार रूकने का नाम नहीं ले रहा है जिसका एक जीता जागता उदाहरण सन्त कबीर नगर जिले के बेलहर ब्लाक का ग्राम पंचायत मनैतापुर हैं जहाँ विकास नाम का कोइ कार्य ग्राम पंचायत में नहीं किया गया है लेकिन फाइलों और कागजों में काम ही काम है ।पूरे पंचवर्षीय की अगर सही जांच हों तो ब्लाक पे बैठे जिम्मेदार अधिकारी और सचिव व प्रधान को जेल जाना पड़ सकता है।आखिर किसके सह पर इतना बड़ा फर्जी वाण कराने की कोई हिम्मत कर सकता है लेकिन सूत्रों से पता चला है कि उपर से नीचे तक के अधिकारियों में कमीशन के खेल की मिलीं भगत से ऐसा हो रहा है।इसका खुलासा जल्द ही किया जायेगा

No comments