मनरेगा में मची लूट विकास के नाम पर प्रधान और सचिव की मिलीं भगत से जमकर हुआ खेल
रिपोर्ट इज़हार शाह
सन्त कबीर नगर बेलहर ब्लाक के ग्राम पंचायत मनैतापुर में मनरेगा योजना में जमकर लूट की गयी है और विकास सिर्फ फाइलों में सिमट कर रह गया है हमारे उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार मुक्त विकाश का लाख दावा कर लें लेकिन भ्रष्टाचार रूकने का नाम नहीं ले रहा है जिसका एक जीता जागता उदाहरण सन्त कबीर नगर जिले के बेलहर ब्लाक का ग्राम पंचायत मनैतापुर हैं जहाँ विकास नाम का कोइ कार्य ग्राम पंचायत में नहीं किया गया है लेकिन फाइलों और कागजों में काम ही काम है ।पूरे पंचवर्षीय की अगर सही जांच हों तो ब्लाक पे बैठे जिम्मेदार अधिकारी और सचिव व प्रधान को जेल जाना पड़ सकता है।आखिर किसके सह पर इतना बड़ा फर्जी वाण कराने की कोई हिम्मत कर सकता है लेकिन सूत्रों से पता चला है कि उपर से नीचे तक के अधिकारियों में कमीशन के खेल की मिलीं भगत से ऐसा हो रहा है।इसका खुलासा जल्द ही किया जायेगा
Post a Comment