पित्त की पथरी की इलेक्ट्रो होम्योपैथिक दवा कैसे काम करती है - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पित्त की पथरी की इलेक्ट्रो होम्योपैथिक दवा कैसे काम करती है

 


डा बेचन प्रसाद यादव

अपना देश अपना प्रदेश फाउंडेशन द्वारा संचालित - तुलसी वैकल्पिक चिकित्सा हेल्थकेयर सेंटर -  खरवानिया चौराह  ,लोहरसन बजार सन्त कबीर नगर सम्पर्क-9415362878

 


पित्त की पथरी की इलेक्ट्रो होम्योपैथिक दवा कैसे काम करती है

रोगी का वैयक्तिकरण (individualization) ही दवा चयन का मूल आधार है ! रोगी द्वारा बताये गये लक्षणों और रिपोर्ट्स के आधार पर दवाई का चयन किया जाता है ! हमारे डॉक्टर मरीज से बात करके, दवाई मरीज के केस के अनुसार ही देते है।


गाल ब्लैडर स्टोन की इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन 3 भाग में बांट कर दी जाती है



1. पथरी को घोलने(dissolve) के लिए दवा


लिवर से जब पित्त बाहर निकलता है, तो वह पित्त की थैली में आकर इक्कठा हो जाता है, जब हम खाना खाते है, तो पित्त की थैली से पित्त बाहर निकलता है और छोटी आंत में जाता है, जो खाना पचाने में मदद करता है | यह पित्त कुछ कारणों से गाढ़ा होने लगता है और धीरे धीरे पथरी का रूप धारण कर लेता है|


गॉलब्लडर का मुँह सीधा न होने के कारण पथरी का सीधा निकलना मुश्किल है इसलिए पथरी घुल(dissolve) कर ही निकल सकती है| दवाई से पथरी को पूरी तरह dissolve करने के लिए 3 महीने से 1 साल तक का समय लग सकता है, पथरी घुल रही है यां नहीं ये चेक करने ले लिए हर 3 महीने बाद आपको अल्ट्रासाउंड करवाना होता है अगर पथरी जायदा मजबूत(dense) नहीं है तो उसके घुलने के चांस उतने ही ज्यादा होते है| जब पथरीयां दवा से घुल जाती है तो ये common bile duct के रस्ते से निकल जाती है| यह दवा पथरीयों को घोलने के साथ साथ नई पथरियां बनने से भी रोकती है| 


2. पाचन शक्ति को बढ़ाने की दवा


पित्त की पथरी होने पर मरीज की पाचन शक्ति(Digestive Power) कमजोर हो सकती है| उसके कारन आपको दर्द, गैस और अन्य दिक्कते हो सकती है और नयी पथरीया  बनने की संभावना बनी रहती है| इसलिए आपकी पाचन शक्ति का सही होना जरूरी है इसलिए आपकी पाचन शक्ति को सही रखने के लिए भी दवा दी जाती है|  


3. तेज दर्द जा अन्य दिक्कतों की दवाएं


पथरी हिलने पर जा ज्यादा फैट वाला खाना खाने से मरीज को दर्द, गैस, उलटी जा अन्य दिक्कते हो सकती है| मरीज के लक्षणों के आधार पर इन दिक्कतों की दवाएं भी साथ दी जाती है जिससे मरीज को तुरंत राहत मिल सके| 


हम ईलाज के लिए सिर्फ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक दवाईयों का इस्तेमाल करते हैं| जो आपकी बीमारी की जड़ पर काम करती है और आपको बिना किसी दुष्प्रभाव के पथरीयों से छुटकारा दिलवाती हैं| दवाई  के साथ आपको खाने पीने की कुछ चीजों का ध्यान भी रखना होता है जो आपको दवाई के साथ लिखा हुआ मिलता है| 


दवा मंगवाने से पहले आपको हमे अपने और आपकी बीमारी के बारें में थोड़ी जानकारी देनी होती है, जो आप हमे दिए गये फॉर्म में दे सकते हैं| उसके बाद आपको अपनी रिपोर्ट्स हमें WhatsApp पर भेजनी होती है| आपकी रिपोर्ट्स आने के बाद  हमारे डॉक्टर आपको कॉल करके आपकी बीमारी के बारे में पूरी जानकारी लेते हैं अगर आपको कोई बीमारी के बारे अन्य जानकारी लेनी हो तो उस समय आप कॉल पर ले सकते हैं| मरीज की रिपोर्ट्स और बीमारी के लक्षणों के अनुसार आपको दवाई दी जाती है| 


पित्ताशय की पथरी की इलेक्ट्रो होम्योपैथिक दवा के फायदे

अगर कोई मरीज ऑपरेशन(सर्जरी) नहीं करवाना चाहता तो उसके लिए यह दवा लाभदायक हो सकती है|

पथरी के कारण होने वाली दिक्कतों से राहत दिलवाती है| 

नई पथरियाँ बनने से रोकती है और पुरानी पथरीयो को घोल कर बाहर निकालने का काम करती है| 

आपकी पाचन शक्ति को मजबूत करती है|

No comments