सेमरियावा विकासखंड के पंचायत पिपराहसनपुर में सोशल आगे टीम द्वारा की गई बैठक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सेमरियावा विकासखंड के पंचायत पिपराहसनपुर में सोशल आगे टीम द्वारा की गई बैठक

 



रिपोर्ट इज़हार शाह 

संत कबीर नगर शासन के निर्देशन के क्रम में सेमरियावा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरा हसनपुर में सोशल ऑडिट टीम के द्वारा ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों का स्थलीय भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक में यमायस ‌रिपोर्ट तथा ग्राम पंचायत से संबंधित अभिलेखों का मिलान करते हुए बैठक के दौरान उपस्थित जन समूह के बीच सोशल ऑडिटिंग के ऑडिटर द्वारा बिंदुवार समीक्षा की गई समीक्षा के दौरान ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पिपरा हसनपुर के द्वारा कराए गए कार्यों का सत्यापन करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों जैसे मनरेगा के द्वारा कराए गए कार्य व कच्चे पक्के कार्यों के ऊपर मुहर लगाते हुए अपनी संस्तुति प्रदान की बताते चने की शासन के निर्देश के क्रम में विकास कार्यों से संबंधित ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों का सोशल अधिक टीम द्वारा जिले से जारी निर्देशन में स्थलीय और भौतिक सत्यापन करने के बाद खुली बैठक करती है सोशल आडिट टीम के द्वारा पारदर्शिता सहभागिता और जवाब देही के आधार पर सोशल आगे की गई उपस्थित ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों को सभी लोगों के बीच बिंदुवार रखा गया,‌

No comments