बच्चों को स्वस्थ्य परीक्षण और दवा के लिए निःशुल्क लिया गोद - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बच्चों को स्वस्थ्य परीक्षण और दवा के लिए निःशुल्क लिया गोद

 


डा बेचन यादव 

सन्त कबीर नगर के धनघटा विधान सभा के श्रीमती सोना देवी बालिका इंटर कॉलेज एवम अमर फ्लावर्स एकेडमी नटवाबर संत कबीर नगर के बच्चों को स्वस्थ्य परीक्षण और दवा के लिए निःशुल्क लिया गोद,,,,, विद्यालय के 51 बच्चो का आज ध्रुव नेत्रालय एवम चिकित्सालय पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें आंखो से सम्बन्धित और अन्य बिमारियों का भी परीक्षण और निःशुल्क दवा वितरित किया गया, स्कूल के प्रबंधक वेद प्रकाश सिंह ने बताया मेरे स्कूल के जिन बच्चों को स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं थी उन्हे आज अवकाश के दिन समाजसेवी प्रदीप सिसोदिया जी से संपर्क करके इनके हॉस्पिटल से उपचार हेतु आग्रह किया जिसे उन्होंने अविलंब सहमति देते हुवे सभी बच्चों का स्वास्थ परिक्षण और निःशुल्क दवा उपल्ब्ध कराया तथा विधालय को स्वास्थ्य हेतु गोद लेने का निर्णय लिया और बच्चों का जलपान भी कराया, इस कार्यक्रम में ध्रुव नेत्रालय एवम चिकित्सालय के अनुभवी डाक्टर के साथ विद्यालय के अध्यापक अरविंद यादव, मिथिलेश मिश्रा, अर्चना सिंह, अशमा, अवनीश जी रहें

No comments