बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से सब कुछ जल कर राख
रिपोर्ट इज़हार
सन्त कबीर नगर थाना दुधारा समय करीब शाम 4:00 बजे ग्राम सभा वासिन ग्राम भरवलिया मेहर अली के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण बेलाल अहमद पुत्र लियाकत हुसैन उम्र करीब 58 वर्ष आग के चपेट में आने के कारण लगभग 60% जल गए हैं जिन्हें सेमरियाव सीएचसी पर एंबुलेंस की मदद से भिजवाया गया व घर में रखा हुआ समान वाशिंग मशीन व मोटरसाइकिल जल गए है बेलाल अहमद उपरोक्त शारीरिक रूप से आसक्त भी है आस पास के घर भी आग के चपेट मे आने से जल गया है। आज को जनता की मदद से बुझा दिया गया है मौके पर शान्ति है।
Post a Comment