बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से सब कुछ जल कर राख - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से सब कुछ जल कर राख

 


रिपोर्ट इज़हार 

सन्त कबीर नगर   थाना दुधारा समय करीब शाम 4:00 बजे  ग्राम सभा वासिन ग्राम भरवलिया मेहर अली के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से  आग लग जाने के कारण बेलाल अहमद पुत्र लियाकत हुसैन उम्र करीब 58 वर्ष आग के चपेट में आने के कारण लगभग 60% जल गए हैं जिन्हें सेमरियाव सीएचसी पर एंबुलेंस की मदद से भिजवाया गया व घर में रखा हुआ समान वाशिंग मशीन व मोटरसाइकिल  जल गए है बेलाल अहमद उपरोक्त शारीरिक रूप से आसक्त भी है आस पास के घर भी आग के चपेट मे आने से जल गया है। आज को जनता की मदद से बुझा दिया गया है मौके पर शान्ति है।


No comments