डॉ. अशफाक हुसैन की याद में निशुल्क आंख जांच कैंप का हुआ आयोजन
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन के संरक्षक डॉक्टर जैद जी के क्लीनिक पर हर साल की तरह इस साल भी डॉ जैद जी के पिता स्वर्गीय अशफाक हुसैन जी की याद में निशुल्क आंख जांच कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उर्दू अकादमी के चेयरमैन जनाब कैफुलवरा साहब एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व मेयर श्रीमती सत्या पांडेय व इंडियन ह्यूमन राइट आर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रजी ने अपने संगठन के साथ पहुंचकर इस पुनीत कार्य के लिए डॉ जैद जी को सभी ने पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दिया कैंप में बूढ़े जवान बच्चे भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे निशुल्क कैंप का लाभ उठाया बहुत से लोगों को जांच करके निशुल्क चश्मा और दवा मुफ्त में दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित रहे उर्दू अकादमी के चेयर मैन कैफूलवरासाहब पूर्व मेयर श्रीमती सत्य पांडे जी इंडियन ह्यूमन राइट ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रजी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद साहब हुसैन महानगर अध्यक्ष अनिल जायसवाल महानगर उपाध्यक्ष डॉक्टर राशिद डॉक्टर तबरेज शादाब खान कार मिर्जा मीडिया प्रभारी तनवीर आलम फैसल रेहान उपस्थित रहे।
Post a Comment