बाल रामायण कर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बाल रामायण कर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

 


रिपोर्ट आकाश सिंघम

लखनऊ,सेंट मैरी इंटर कॉलेज इंदिरा नगर में  रामलीला का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत विश्व विख्यात तबला वादक आराध्या प्रवीण जो की कक्षा 7 के छात्र हैं।उनके तबला वाद्य यंत्र के प्रदर्शन से हुई।तत्पश्चात् रघुकुल में राम, लक्ष्मण , शत्रुघ्न का जन्मोत्सव,सीता जी का स्वयंवर,धनुष भंग लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध और राम रावण युद्ध आदि की भी बहुत ही सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई । जिसे देखकर   विद्यालय परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया । ऐसा मनोहर दृश्य था मानो स्वयं राम बाल रूप में दर्शन दे रहे हों। इस अवसर पर प्रबंधक श्री एस . सी शुक्ला जी ने कहा दशहरा बुराई पर अच्छाई की याद दिलाता है।हमें सदैव अच्छे मार्ग पर चलते हुए अपने कार्य को संपन्न करना चाहिए ।विद्यालय की प्रधानाचार्या  श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा नफ़रत व घृणा को समाप्त करना ही दशहरा का मुख्य उद्देश्य है ।यह त्यौहार एक दूसरे को जोड़ने वाला त्यौहार है ।अंत में विष्टि अतिथियों को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री मती रश्मि अरविंद त्रिपाठी जी ने कहा भगवान श्री राम के पद चिन्हों पर हम सभी को चलना चाहिए जिससे हमारे जीवन में कभी भी  बुराई का संचार नहीं हो सकता है उनके दिखाए हुए मार्ग पर जो चलता है उसे किसी भी कठनाई का सामना नहीं करना होता।इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक श्री एस सी शुक्ला जी,श्रीमती उमा शुक्ला,श्री गौरव शुक्ला, सैफाली त्रिपाठी व सुचित शुक्ला भी उपस्थित थे ।

No comments