मिसाइल मैन ऑफ़ इंडिया डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के पूर्व संध्या पर सम्मानित किए गए महानगर के प्रशासनिक अधिकारी
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पर संपूर्ण भारतवर्ष को गर्व है- नवल किशोर नथनी
सादा जीवन व्यतीत करने में विश्वास रखते थे पूर्व राष्ट्रपति- अमीरुन निशा 'स्वीटी'
विज्ञान के क्षेत्र में उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए सदैव भारत देश उनका ऋणी रहेगा - मिन्नत गोरखपुरी
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।भारत देश के पूर्व राष्ट्रपति महान वैज्ञानिक मिसाइल मैन ऑफ इंडिया भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के पूर्व संध्या पर महानगर के प्रशासनिक अधिकारियों को दुशाला भेंट करके एवं एपीजे अब्दुल कलाम साहब की तस्वीर भेंट करके सम्मानित किया गया इस अवसर पर व्यापारी नेता नवल किशोर नथनी ने कहा की डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम साहब पर संपूर्ण भारतवर्ष को गर्व है वरिष्ठ समाजसेवी एवं साहित्य प्रेमी अमीरुन निशा 'स्वीटी' ने कहा कि सादा जीवन व्यतीत करने में विश्वास रखते थे भारत देश के पूर्व राष्ट्रपति।
गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी शेयर साहित्यकार लेखक कवि मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए सदैव भारत देश उनका ऋणी रहेगा। कार्यक्रम के संयोजक मिन्नत गोरखपुरी में बताया कि इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार पुलिस अधीक्षक रेलवे डॉ अवधेश सिंह,पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इंदु प्रभा सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात श्याम देव जी, क्षेत्रीय अधिकारी कोतवाली अनुराग कुमार सिंह आदि को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मोहम्मद फुरकान अंसारी, आशिया सिद्दीकी,जफर, प्रमोद चोखानी आदि मौजूद रहे।
Post a Comment