ऑपरेशन विजय सर्व समाज के पीड़ित व न्याय से वंचितों को हर हालत में दिलाएगा न्याय - शिवमंगल सिंह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ऑपरेशन विजय सर्व समाज के पीड़ित व न्याय से वंचितों को हर हालत में दिलाएगा न्याय - शिवमंगल सिंह

 


गैर राजनीतिक, देशव्यापी ऑपरेशन विजय (बुराइयों के खिलाफ जंग) सर्व समाज के पीडित एवं न्याय से वंचितों को निशुल्क न्याय दिलाने के लिए, अपना एक विशेष अभियान शुरू कर, जहां ऑपरेशन विजय मुख्य कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है, वहीं प्रत्येक शनिवार व रविवार को आम जनता के लिए पूरा कार्यालय खुला रखा है।उसी क्रम में कानपुर देहात के ग्राम- सोनबरसा में सरकारी काम के लिए मिली मिट्टी दलाई के परमिशन का दुरुपयोग कर एक प्राइवेट कंपनी दिन रात अनैतिक तरीके से मिट्टी खनन कर रही है, जिसके डंपरों की चपेट मे आए एक युवा गरीब प्रजापति परिवार के सदस्य को जान से हाथ धोना पड़ा, जिस पर कार्रवाई न होता देख जब पीड़ित परिवार ने ऑपरेशन विजय कार्यालय से गुहार लगाई, जिसे गंभीरता से लेते हुए ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह (आई.पी.) ने तुरंत ऑपरेशन विजय के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव वी के सिंह (एडवोकेट) हाई कोर्ट एवं कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष संजय यादव को सैकड़ो कानपुर देहात के ऑपरेशन विजय योद्धाओं के साथ घटना स्थल पर भेजा। जहां पीड़ित परिवार की दैनिक हालत एवं दबंग कंपनी पर कार्रवाई न होता देख, ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय महासचिव विवेश यादव (एडवोकेट) हाई कोर्ट की अध्यक्षता में सभी ऑपरेशन विजय योद्धाओं ने प्रशासन से मांग रखी, कि जब तक पीड़ित परिवार की मांगे पूरी नहीं हो जाती मृतक युवा का शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने दिया जाएगा। इसके बाद हरकत में आए कानपुर देहात के प्रशासन ने तुरंत घटना कि दोषी कंपनी से ₹800000 (08लाख) पीड़ित परिवार को जहां राहत दिलाई, वहीं तहसील मेंथा के तहसीलदार ने घटना स्थल पहुंचे लेखपाल व प्रधान के सहयोग से पीड़ित परिवार को दो बीघा जमीन देने का प्रस्ताव पास कराया साथ ही दोषियों पर थाना- शिवली कानपुर देहात में एफआईआर भी दर्ज की गई।

    उपरोक्त जानकारी देते हुए ऑपरेशन विजय के मीडिया प्रभारी शिवम कुमार ने बताया, कि 26 सितंबर 2023 को सुनवरसा गांव में हो रहे अवैध खनन की मिट्टी से भरे हुए, डंपरों ने सुबह 4:00 बजे गांव के ही एक शख्स आकाश प्रजापति पुत्र छोटेलाल प्रजापति, उम्र लगभग 22 वर्ष को टक्कर मारकर रौंदते हुए निकल गए, जिससे आकाश प्रजापति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी सूचना पीड़ित परिवार ने ऑपरेशन विजय कार्यालय कानपुर नगर को टेलीफोन के माध्यम से दी थी, जिस पर घटनास्थल पर पहुंचे ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय महासचिव एवं सैकड़ो योद्धाओं के जबरदस्त विरोध के बाद उपरोक्त करवाई कानपुर देहात प्रशासन द्वारा करवाई गई, उसके बाद ही ऑपरेशन विजय राष्ट्रीय महासचिव वी के सिंह (एडवोकेट) हाई कोर्ट व ऑपरेशन विजय योद्धाओं ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया। साथ ही ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय महासचिव वी के सिंह (एडवोकेट) हाई कोर्ट ने ऑपरेशन विजय के जिलाध्यक्ष कानपुर देहात संजय यादव को पीड़ित परिवार के साथ रहकर हर संभव कानूनी एवं अन्य सहायता करने हेतु कहा।


No comments